गया: मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर का अमानवीय व्यवहार सामने आया है. अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाया जा रहा है कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 22 साल की महिला के साथ उसने दुष्कर्म किया है. वहीं, इस घटना के बाद महिला डिप्रेशन में चली गई और सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
आइसोलेशन वार्ड में महिला के साथ दुष्कर्म
स्थानीय पत्रकार से फोन पर बातचीत में मृतक के परिजनों ने बताया कि महिला की तबियत काफी खराब थी. 27 मार्च को उसे मगध मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसके बाद महिला का इलाज जनरल वार्ड में किया जा रहा था. इसी दौरान 1 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया. उस वार्ड में महिला अकेले रहती थी. जहां अस्पताल के एक डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
अस्पताल प्रशासन पर सवाल
वहीं, गया में ही रविवार की रात कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज के पास दो फर्जी डॉक्टरों ने पहुंचकर गलत दवा पिला दी थी. ये दो घटना अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है. ये दोनों घटना अस्पताल के आम वार्ड में नहीं बल्कि सुरक्षित वार्ड में घटित हुई हैं.