ETV Bharat / state

गया: DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - गया में डीएम ने की समीक्षा बैठक

गया में डीएम अभिषेक सिंह ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि गया के ग्रामीण क्षेत्रों के औद्योगिक इकाई में कार्य प्रारंभ हो गया है. उन्हें वाहन और श्रमिकों के लिए पास उपलब्ध कराया जा रहा है.

gaya
gaya
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:15 PM IST

गया: डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 145 संदिग्ध मामले आए हैं. 129 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के हैं और 16 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकार के हैं. वहीं बुधवार को 2 नये मामले एनएमएमसीएच में आए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 144 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 128 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किए गए हैं. वहीं जिले में अब तक 5 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.

किताब और अन्य दुकान खोलने की अनुमति
सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि जरूरतमंद, निर्धन और बेसहारा लोगों के सहायतार्थ बीटीएमसी ने 500 पैकेट और डी पी एस दुभल ने 100 पैकेट उपलब्ध कराए हैं. जिसका वितरण गुरुवार को कराया जाएगा. बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, शहरी क्षेत्र की ओर से 200 खाद्यान्न पैकेट और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा 600 पैकेट का वितरण कराया गया. शहरी क्षेत्र में किताब और अन्य दुकान जिन्हें 20 अप्रैल के बाद खोलने की अनुमति दी गई है, के संबंध में डीएम ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी दुकान प्रभावित क्षेत्र के 3 किलोमीटर के बाहर ही खोला जाएगा. उसके अंदर नहीं होना चाहिए.

वहीं राशन कार्ड वाले लाभुकों के खाता में 1000 रुपये भेजने के संबंध में डीएम ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड है, उनके खाते में 1000 रुपये भेज दिए गए हैं. जिनके पास राशन कार्ड है और उनके खाता में यदि राशि नहीं गयी है, तो उनका आधार नंबर लिंक नहीं होगा. आधार लिंक हो जाने के बाद राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, लेकिन वे राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं, उन्हें भी राशि उपलब्ध की जाएगी. इसके लिए जीविका दीदियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है, जो गुरुवार तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद तीन-चार दिनों के अंदर अर्हता रखने वाले पात्र लाभुकों के खाते में पैसा चला जाएगा, घबराने की जरूरत नहीं है.

gaya
बैठक में मौजूद अधिकारी

घर पर पहुंचाया जाएगा राशन
डीएम ने कहा कि इसके लिए नगर निगम और नगर निकाय क्षेत्र में गुरूवार से सर्वे का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. जो 2-3 दिनों में पूरा हो जाएगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में टीम का गठन किया जा चुका है. सर्वे होने के बाद अर्हता रखने वाले पात्र लाभुकों के खाते में राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. उन्होंने लाभार्थियों को घर पर ही रहने को कहा. डीआरडीए कार्यालय में सुखा राशन बांटने के मामले में डीएम ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिस व्यक्ति ने लोगों को बताया है कि डीआरडीए से सूखा राशन मिलेगा, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग घर पर रहें. उनके घर में ही राशन पहुंचा दिया जाएगा. वहीं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत गुरुवार को 207 पंचायतों के 386 योजनाओं में 8 हजार 229 मजदूरों ने काम किए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 113 विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. पीडीएस दुकानों और खाद्य आपूर्ति के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका दूरभाष संख्या 0631 2225761 और 0631 22 25 762 है.

gaya
जानकारी देते डीएम

औद्योगिक इकाई में काम शुरू
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि गया के ग्रामीण क्षेत्रों के औद्योगिक इकाई में कार्य प्रारंभ हो गया है. उन्हें वाहन और श्रमिकों के लिए पास उपलब्ध कराया जा रहा है. डोभी में हल्दीराम का कारखाना भी खुल गया है. मानपुर के पटवाटोली को गमछा और मास्क बनाने की अनुमति उद्योग विभाग ने प्रदान कर दी है. वे लोग जिला स्तर से अनुमति मांग रहे हैं. ईट भट्ठा के संचालन की अनुमति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से दिया जाएगा. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य, सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

गया: डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 145 संदिग्ध मामले आए हैं. 129 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के हैं और 16 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकार के हैं. वहीं बुधवार को 2 नये मामले एनएमएमसीएच में आए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 144 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 128 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किए गए हैं. वहीं जिले में अब तक 5 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.

किताब और अन्य दुकान खोलने की अनुमति
सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि जरूरतमंद, निर्धन और बेसहारा लोगों के सहायतार्थ बीटीएमसी ने 500 पैकेट और डी पी एस दुभल ने 100 पैकेट उपलब्ध कराए हैं. जिसका वितरण गुरुवार को कराया जाएगा. बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, शहरी क्षेत्र की ओर से 200 खाद्यान्न पैकेट और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा 600 पैकेट का वितरण कराया गया. शहरी क्षेत्र में किताब और अन्य दुकान जिन्हें 20 अप्रैल के बाद खोलने की अनुमति दी गई है, के संबंध में डीएम ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी दुकान प्रभावित क्षेत्र के 3 किलोमीटर के बाहर ही खोला जाएगा. उसके अंदर नहीं होना चाहिए.

वहीं राशन कार्ड वाले लाभुकों के खाता में 1000 रुपये भेजने के संबंध में डीएम ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड है, उनके खाते में 1000 रुपये भेज दिए गए हैं. जिनके पास राशन कार्ड है और उनके खाता में यदि राशि नहीं गयी है, तो उनका आधार नंबर लिंक नहीं होगा. आधार लिंक हो जाने के बाद राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, लेकिन वे राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं, उन्हें भी राशि उपलब्ध की जाएगी. इसके लिए जीविका दीदियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है, जो गुरुवार तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद तीन-चार दिनों के अंदर अर्हता रखने वाले पात्र लाभुकों के खाते में पैसा चला जाएगा, घबराने की जरूरत नहीं है.

gaya
बैठक में मौजूद अधिकारी

घर पर पहुंचाया जाएगा राशन
डीएम ने कहा कि इसके लिए नगर निगम और नगर निकाय क्षेत्र में गुरूवार से सर्वे का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. जो 2-3 दिनों में पूरा हो जाएगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में टीम का गठन किया जा चुका है. सर्वे होने के बाद अर्हता रखने वाले पात्र लाभुकों के खाते में राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. उन्होंने लाभार्थियों को घर पर ही रहने को कहा. डीआरडीए कार्यालय में सुखा राशन बांटने के मामले में डीएम ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिस व्यक्ति ने लोगों को बताया है कि डीआरडीए से सूखा राशन मिलेगा, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग घर पर रहें. उनके घर में ही राशन पहुंचा दिया जाएगा. वहीं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत गुरुवार को 207 पंचायतों के 386 योजनाओं में 8 हजार 229 मजदूरों ने काम किए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 113 विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. पीडीएस दुकानों और खाद्य आपूर्ति के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका दूरभाष संख्या 0631 2225761 और 0631 22 25 762 है.

gaya
जानकारी देते डीएम

औद्योगिक इकाई में काम शुरू
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि गया के ग्रामीण क्षेत्रों के औद्योगिक इकाई में कार्य प्रारंभ हो गया है. उन्हें वाहन और श्रमिकों के लिए पास उपलब्ध कराया जा रहा है. डोभी में हल्दीराम का कारखाना भी खुल गया है. मानपुर के पटवाटोली को गमछा और मास्क बनाने की अनुमति उद्योग विभाग ने प्रदान कर दी है. वे लोग जिला स्तर से अनुमति मांग रहे हैं. ईट भट्ठा के संचालन की अनुमति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से दिया जाएगा. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य, सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.