गया: जिले के मगध मेडिकल थाना के बिनोवा नगर में एक युवक की लाश मंदिर में मिली है. बिनोवा नगर के मंदिर में फांसी से लटका शव होने की सूचना के बाद अहले सुबह में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी मगध मेडिकल थाना की पुलिस को दी गई है. मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय कैला दास के रूप में की गई है. जो बिनोवा नगर का रहने वाला था.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजन मिथिलेश दास का कहना है युवक अहले सुबह में घर से निकला था, लेकिन इसके बाद उसकी लाश मंदिर परिसर में लगे शेड से लटकी मिली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गयी है. परिजनों ने आशंका जताई है कि इसके पीछे घुटिया के रहने वाले रंजन चौधरी का हाथ है.
ऑटो में मिला था सामान
परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ओटीए के एक कर्मी की सामान की चोरी हो गई थी. जिसे लेकर चंदौती थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में कैला दास ने पुलिस को बताया था कि उसे ऑटो में सामान मिला था. जिसे उसने रंजन चौधरी को दे दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
मगध मेडिकल थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि मृतक कैला दास ऑटो का चालक था. रंजन चौधरी ने उसे ऑटो दिलवाया था. जिससे दोनों के बीच पहचान थी. लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज कर जांच शुरू कर दी गई है.