ETV Bharat / state

Gaya News: पति और पिता की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी महिला! 9 साल के बेटे संग दी जान - मगध मेडिकल थाना

गया में महिला के पति की एक महीने पहले ही मौत हुई थी. उससे कुछ दिन पहले पिता की मौत हुई थी. इन दो मौतों के गम को महिला बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गयाा है..

dead body of mother and son recovered in gaya
dead body of mother and son recovered in gaya
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 1:21 PM IST

गया: बिहार के गया से बड़ी घटना सामने आई है. गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी मोहल्ले में मां-बेटे का फंदे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाकर सुसाइड की है. घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है, लेकिन महिला बीते महीने पति की मौत के बाद काफी आहत चल रही थी.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में महिला के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या, सरे बाजार स्तन और हाथ-पैर काटा

मां और बेटे का शव बरामद: मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी रोड नंबर 17 से पुलिस ने 35 वर्षीय महिला विनीता देवी और उसके 9 वर्षीय पुत्र का शव बरामद किया है. फंदे से झूलते दोनों शव मिले हैं. हालांकि पुलिस का मानना है कि महिला ने पहले अपने बच्चे को फंदे से झूलाकर मार डाला और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है, कि बीते दिन पति की मौत से यह महिला अवसाद में थी.

हत्या या आत्महत्या?: पुलिस मां-बेटे का शव बरामद करने के बाद इस मामले को गंभीरता से ले रही है. पुलिस हत्या के तमाम बिंदुओं से भी मामले की जांच कर रही है. चूंकि प्रथम दृष्टया जांच में बच्चे की हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस स्थिति को भी बारीकी से पड़ताल कर रही है कि मां-बेटे की मौत के पीछे कोई और तो नहीं है.

जांच को आएगी एफएसएल की टीम: मंगलवार को इस तरह की घटना सामने आने के बाद इसकी उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस मामले की जांच के लिए पटना से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल के समीप फिलहाल किसी को भी जाने से रोका जा रहा है. एफएसएल की टीम दोपहर के बाद यहां पहुंच कर मामले की जांच करेगी.

पिता की भी हो चुकी थी मौत: इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मां और बेटे का शव मिला है. मृतका की पहचान विनीता देवी पति डॉ स्वर्गीय राहुल हर्षवर्धन के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विनीता देवी के पति राहुल हर्षवर्धन की मौत गत महीने हो गई थी. वहीं, विनीता देवी के पिता की मौत भी कुछ दिन पहले ही हुई थी.

"प्रथम दृष्टया जांच में आशंका है, कि पति और पिता की मौत के बाद विनीता देवी मानसिक रूप से आहत चल रही थी. इसी बीच मां बेटे का शव मिला है. विनीता देवी ने पहले बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरे तौर पर मां बेटे की मौत का खुलासा हो सकेगा. फॉरेंसिक की टीम को पटना से बुलाया गया है."- शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष मगध मेडिकल

गया: बिहार के गया से बड़ी घटना सामने आई है. गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी मोहल्ले में मां-बेटे का फंदे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाकर सुसाइड की है. घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है, लेकिन महिला बीते महीने पति की मौत के बाद काफी आहत चल रही थी.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में महिला के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या, सरे बाजार स्तन और हाथ-पैर काटा

मां और बेटे का शव बरामद: मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी रोड नंबर 17 से पुलिस ने 35 वर्षीय महिला विनीता देवी और उसके 9 वर्षीय पुत्र का शव बरामद किया है. फंदे से झूलते दोनों शव मिले हैं. हालांकि पुलिस का मानना है कि महिला ने पहले अपने बच्चे को फंदे से झूलाकर मार डाला और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है, कि बीते दिन पति की मौत से यह महिला अवसाद में थी.

हत्या या आत्महत्या?: पुलिस मां-बेटे का शव बरामद करने के बाद इस मामले को गंभीरता से ले रही है. पुलिस हत्या के तमाम बिंदुओं से भी मामले की जांच कर रही है. चूंकि प्रथम दृष्टया जांच में बच्चे की हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस स्थिति को भी बारीकी से पड़ताल कर रही है कि मां-बेटे की मौत के पीछे कोई और तो नहीं है.

जांच को आएगी एफएसएल की टीम: मंगलवार को इस तरह की घटना सामने आने के बाद इसकी उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस मामले की जांच के लिए पटना से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल के समीप फिलहाल किसी को भी जाने से रोका जा रहा है. एफएसएल की टीम दोपहर के बाद यहां पहुंच कर मामले की जांच करेगी.

पिता की भी हो चुकी थी मौत: इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मां और बेटे का शव मिला है. मृतका की पहचान विनीता देवी पति डॉ स्वर्गीय राहुल हर्षवर्धन के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विनीता देवी के पति राहुल हर्षवर्धन की मौत गत महीने हो गई थी. वहीं, विनीता देवी के पिता की मौत भी कुछ दिन पहले ही हुई थी.

"प्रथम दृष्टया जांच में आशंका है, कि पति और पिता की मौत के बाद विनीता देवी मानसिक रूप से आहत चल रही थी. इसी बीच मां बेटे का शव मिला है. विनीता देवी ने पहले बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरे तौर पर मां बेटे की मौत का खुलासा हो सकेगा. फॉरेंसिक की टीम को पटना से बुलाया गया है."- शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष मगध मेडिकल

Last Updated : Feb 7, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.