गया (शेरघाटी): डोभी थाना क्षेत्र के पोखरा के पास होंडा कार से पुलिस ने रविवार को 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान झारखंड के दुमका जिला का विकास सिन्हा के रूप में की गई है. कार में कंप्यूटर का सामान भी बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
पढ़ें: वैशाली: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 लोग घायल
बताया जा रहा है कि विकास हड्डी के चिकित्सक के पास एक्सरे मशीन और अन्य मशीनरी सामान की मरम्मत का कार्य करता था. वर्तमान में विकास अपनी मां और भाई-बहन के साथ पटना में रहता था. पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है
कार में मिला शव, मुंह पर सटा था प्लास्टिक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक का मुंह प्लास्टिक से बंद था. और उसके मुंह पर उजाला फेविकोल की तरह कुछ नशीला पदार्थ का युज हुआ है. जांच के दौरान पुलिस को व्हाइटनर और अन्य कई समान मिले हैं. कार के सभी गेट पूरी तरह से बंद थे और गाड़ी चालू थी.
पढ़ें: गया: प्रेमी के साथ तीन बच्चों की मां फरार, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
शव को देखकर दहाड़ मारने लगे परिजन
डोभी थाना के अध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि पूरी घटना पर से पर्दा जल्दी उठ जाएगा. फिलहाल मृतक के परिजनों की सूचना दे दी गई है. जिस कार का इस्तेमाल कर रहा था वह उसके दोस्त का है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर gh-07a 4045 है. मृतक के परिवार दोपहर बाद धोबी थाना पहुंचकर शव को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे.