गया: वजीरगंज थाना क्षेत्र के बोधचक में शनिवार की सुबह एक आठ वर्षीय बालक का शव एक कुएं से बरामद किया गया. बालक 28 मई को दिन में तीन बजे रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था. मृतक मोनू कुमार स्व. रंजीत यादव का बेटा था.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मोनू के परिजन और ग्रामीणों ने बालक की हत्या कर शव को कुएं में डाल देने का आरोप लगाया है. उसकी मां अनिता देवी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या की आशंका संबंधी प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. इस मामले में डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से बच्चे की मौत होना प्रतीत होता है, फिर भी हत्या की आशंका के मद्देनजर पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा होते ही पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर देगी. वहीं, ग्रामीण बताते हैं कि कुएं में डूबकर होने वाली मौत के बाद शव की प्रकृति कुछ अलग ही होती है. कुएं के अंदर किसी भी स्थिति में चौबीस घंटे से अधिक मृतक का शव दबा हुआ नहीं रह सकता, लेकिन यह शव तीन दिन बाद पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया.
ग्रामीणों ने भी की थी तलाश
बता दें बोधचक में बालक मोनू का शव जिस कुएं से बरामद हुआ वह उसके घर से महज तीस गज की दूरी पर है. उसके लापता होने के बाद आशंका से घिरे ग्रामीणों ने 29 मई को अपने संसाधन के सहारे कुएं में पूरी तरह खोजबीन कर ली थी, लेकिन शव नहीं मिल सका था. गांव के दर्जनों लोग शुक्रवार को अपना हर तरीका आजमाकर उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. इसलिए इनका पूरा अनुमान है कि बच्चे के शव को कहीं अन्य स्थान से लाकर शुक्रवार की रात को कुएं में फेंका गया है, जो शनिवार की सुबह देखा गया.
पुलिस को दी थी लापता होने की सूचना
बच्चे के अचानक लापता होने की सूचना उसके चाचा छोटू ने पुलिस को लिखित रूप से पहले ही दे दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बोधचक गांव थाने से महज 10 किलामीटर दूरी पर स्थित है, फिर भी पुलिस ने गांव जाकर तहकीकात करने की जरूरत नहीं समझी.