ETV Bharat / state

Gaya Crime : ससुराल में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया जहर देकर मार देने का आरोप

गया में एक युवक की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी है. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 3:24 PM IST

गया : बिहार के गया में ससुराल गए एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद चंदौती थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime: युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, मां ने उसके दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

गया में युवक की संदिग्ध मौत : मृतक की पहचान मनीष कुमार पिता कारू यादव के रूप में हुई है. 25 वर्षीय मनीष कुमार की मौत को लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता कारू यादव का कहना है कि मनीष बीते रविवार की दोपहर को अपनी पत्नी पूजा कुमारी से मिलने ससुराल चंदौती थाना अंतर्गत कुजाप गांव गया था.

''ससुराल जाने के बाद रात में अचानक जानकारी मिली कि मनीष की मौत हो गई है. ससुराल वालों कह रहे हैं कि मनीष की अचानक तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गयी. पर सच्चाई है कि उसकी हत्या की गई है. खाने की चीज में जहर मिलाकर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.''- कारू यादव, मृतक मनीष कुमार के पिता

पुलिस ने शव को किया बरामद : परिजनों द्वारा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद चंदौती थाना की पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. कुजाप गांव स्थित ससुराल से शव को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.

''एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है ससुराल में युवक की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा ही जहर खिला कर उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही घटना के कारण सामने आ पाएंगे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''- रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष, चंदौती

गया : बिहार के गया में ससुराल गए एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद चंदौती थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime: युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, मां ने उसके दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

गया में युवक की संदिग्ध मौत : मृतक की पहचान मनीष कुमार पिता कारू यादव के रूप में हुई है. 25 वर्षीय मनीष कुमार की मौत को लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता कारू यादव का कहना है कि मनीष बीते रविवार की दोपहर को अपनी पत्नी पूजा कुमारी से मिलने ससुराल चंदौती थाना अंतर्गत कुजाप गांव गया था.

''ससुराल जाने के बाद रात में अचानक जानकारी मिली कि मनीष की मौत हो गई है. ससुराल वालों कह रहे हैं कि मनीष की अचानक तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गयी. पर सच्चाई है कि उसकी हत्या की गई है. खाने की चीज में जहर मिलाकर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.''- कारू यादव, मृतक मनीष कुमार के पिता

पुलिस ने शव को किया बरामद : परिजनों द्वारा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद चंदौती थाना की पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. कुजाप गांव स्थित ससुराल से शव को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.

''एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है ससुराल में युवक की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा ही जहर खिला कर उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही घटना के कारण सामने आ पाएंगे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''- रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष, चंदौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.