गया : बिहार के गया में एक युवक की हत्या कर दी गई है. ईंट-पत्थर से प्रहार कर और गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी थाने से कुछ दूरी पर शव फेंककर भाग निकले. लोगों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह घटना गया के आमस की है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : गया में किराना व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, शव को झाड़ियां में फेंका
गया में युवक की हत्या : गुरुवार को आमस पुलिस ने थाने से कुछ दूरी से शव को बरामद किया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक की हत्या सिर पर ईंट-पत्थर से प्रहार करके कर दी. इस क्रम में गला भी दबाया गया ऐसा प्रतीत हो रहा है. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी शव को थाना के समीप फेंककर भाग निकले.
शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त : वहीं, इस घटना की जानकारी के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने शव की पहचान की कोशिश की, लेकिन विफल रहे. मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष की बताई जा रही है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और यह पता करने की कोशिश में जुटी हुई है कि यह शव किसका है और किनके द्वारा इस तरह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
''एक शव की बरामदगी की गई है. मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच की है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल सफलता नहीं मिल सकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. जल्द ही इस मामले के खुलासे का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.''- मृत्युंजय कुमार, आमस थानाध्यक्ष