गया : बिहार के गया में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. इस मामले को पुलिस प्रथम दृष्टतया रोड एक्सीडेंट मान रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि मारपीट कर हत्या कर अपराधियों ने शव को पुल के नीचे फेंका और बाइक भी गिरा दी. इस तरह की घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत गुरपा ओपी क्षेत्र में घटित हुई है.
ये भी पढ़ें - Gaya News: बिहार-झारखंड के बॉर्डर वाले इलाके से नदी में फेंका मिला युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस
गया में युवक का शव बरामद : घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि लोगों ने शुक्रवार की सुबह को एक युवक का शव फतेहपुर थाना अंतर्गत गुरपा ओपी क्षेत्र के नौडीहा झुरांग के समीप रहे पुल के नीचे गड्ढे में देखा. युवक के शव के पास एक बाइक भी थी. घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोगों ने इसकी जानकारी गुरपा ओपी प्रभारी राजेश पासवान को दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं.
मोहनपुर का रहने वाला था मृतक : मृतक की पहचान जितेंद्र यादव (40 वर्ष) के रूप में की गई है. वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के केवला टोला नावाडीह गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन इस घटना को हत्या बता रहे हैं.
''किसी के द्वारा जितेंद्र की हत्या की गई है और फिर पुल से नीचे शव गिरा दिया गया. वहीं बाइक को भी पुल से नीचे गिराकर इसे एक्सिडेंट दिखाने का प्रयास किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई करे.''- मृतक के परिजन
पुलिस मान रही दुर्घटना में गयी जान : वहीं पुलिस इसे प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का मामला मान रही है. पुलिस का कहना है कि 5 फीट गहरे गड्ढे से युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं, पास में पड़ी बाइक भी मिली है. जितेंद्र अपने फुआ के घर आया था. गुरुवार को अपने गांव मोहनपुर के केवला टोला नावाडीह जाने के लिए निकला था. इसी क्रम में यह घटना हुई है.
''नवडीहा झुरांग के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी मिली है. पुलिस प्रथम दृष्टतया इसे एक्सीडेंट के तौर पर मान रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि हत्या कर इसे एक्सिडेंट दिखाने का प्रयास किया गया है. ऐसे में पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए छानबीन कर रही है.''- राजेश पासवान, गुरपा ओपी प्रभारी