गया : बिहार के गया में कोशडीहरा में स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) का परिसर भी चोरों से सुरक्षित नहीं है. रविवार की अहले सुबह को बिपार्ड के परिसर में चोर घुस आए. चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए यहां से लाखों के सीसीटीवी वायर की चोरी की और उसे लेकर फरार होने की कोशिश करने लगे. लेकिन एक को किसी प्रकार पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें- Gaya Crime : स्वर्ण कारोबारी के घर रात में सेंध लगाई.. 4 क्विंटल वजनी तिजोरी उठाते-उठाते हो गई भोर..
अफसरों को दी जाती है ट्रेनिंग, फिर भी सुरक्षा में सेंध : बिपार्ड में अफसरों को ट्रेनिंग दी जाती है. यह एक बड़ा संस्थान है. इसके बावजूद यहां की सुरक्षा में सेंध देखने को मिल रही है. बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान में रविवार की अहले सुबह को चोर घुसे थे. चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़ दिया और लाखों के वायर लेकर भागने लगे. हालांकि भागने के क्रम में एक को किसी प्रकार से पकड़ लिया गया. इस प्रकार की घटना बिपार्ड की सुरक्षा में सेंध है. इससे यहां कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.
मगध मेडिकल थाना की पुलिस को दी गई जानकारी : इस घटना के बाद इस मामले की प्राथमिकी मगध मेडिकल थाना में दर्ज कराई गई है. इस संबंध में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार मंडल के द्वारा मगध मेडिकल थाना में लिखित शिकायत की गई है. फिलहाल मगध मेडिकल थाना की पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बिपार्ड पहुंचकर की छानबीन : वहीं, घटना की जानकारी के बाद मगध मेडिकल थाने की पुलिस बिपार्ड पहुंची और मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवा दीपक कुमार बताया जाता है, जो कि मानपुर क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार बिपार्ड में पहले भी चोरी की घटना हुई है. फिलहाल थाने की पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.