ETV Bharat / state

गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तीन शक्तिशाली केन बम बरामद, टार्गेट पर थे सुरक्षा बल

बिहार के गया में नक्सलियों की बड़ी नापाक योजना को विफल कर दिया गया है. नक्सलियों ने पननवां टांड़ के जंगल में शक्तिशाली केन बम छुपा रखे थे. सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान इन केन बमों को बरामद कर लिया गया. सुरक्षा बलों के बम स्क्वायड टीम के द्वारा इन शक्तिशाली केन बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है. बरामद केन बम 12 किलो और 7-7 किलो के थे.

Bomb Recovered in Gaya Etv Bharat
Bomb Recovered in Gaya Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 9:46 PM IST

गया : गया जिले के भदवर थाना अंतर्गत पननवां टांड़ के जंगल में तीन शक्तिशाली केन बम बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में यह सफलता मिली है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा इन केन बमों को जंगल में छुपा कर रखा गया था. इसे जूट और प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर रखा गया था. बोरों को देखकर सुरक्षा बलों को शक हुआ, तो सुरक्षा बलों के द्वारा बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया.

गया में मिले तीन शक्तिशाली केन बम : नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को संदिग्ध तौर पर रखे गए दो बोरों को देखकर शक हुआ तो इसकी सूचना बम स्क्वायड टीम को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों के बम स्क्वायड की टीम ने जांच की, तो उसमें विस्फोटक होने का पता चला. विस्फोटक होने का पता चलने के बाद बारीकी से निकाला गया तो तीन केन बम निकले. एक केन बम 12 किलोग्राम और दो केन बम सात-सात किलोग्राम का था. केन बम काफी शक्तिशाली थे.

जंगल में किया गया डिफ्यूज : शक्तिशाली केन बम की बरामदगी के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया. डिफ्यूज करने के दौरान तेज धमाके हुए, जिसकी आवाज आसपास के गांव तक सुनी गई. केन बम बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज कर दिया है.

''भदवर थाना अंतर्गत जंगल से तीन केन बम की बरामदगी की गई है. केन बम 12 किलो और सात-सात किलो के वजन में है. तीनों केन बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सलियों के खिलाफ इस सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ- एसएसबी और भदवर थाने की पुलिस शामिल थी.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

CRPF-SSB और भदवर थाने की पुलिस ने चलाया अभियान : जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में सीआरपीएफ-एसएसबी और भदवर थाने की पुलिस शामिल थी. इनके द्वारा नियमित तरीके से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पननवां टांड़ के जंगल में दो बोरे जो कि जूट और प्लास्टिक के थे, उसे संदिग्ध हालत में देखा गया. इन बोरे में विस्फोटक होने की आशंका हुई, तो बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया और फिर तीन शक्तिशाली के केन बम बरामद किए गए.

सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की थी नापाक मंशा : नक्सलियों की मंशा सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की थी. हालिया महीने में सुरक्षा बलों की ठोस कार्रवाई के बीच नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं. हालांकि बीते महीने कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक मुंशी को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था और अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश की थी. इसके बीच तीन शक्तिशाली केन बम मिलने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं. गौरतलब हो, कि नक्सली केन बम जैसे घातक विस्फोटक का उपयोग कर सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की फिराक में लगे रहते हैं.

ये भी पढ़ें :-

गया में नक्सलियों का दुस्साहस, मुखिया के घर में घुसकर उसके पति को खींचकर ले जाने लगा हथियारबंद दस्ता

Gaya Crime : लेवी को लेकर नक्सलियों ने मुशी को बंदूक की बट से मारा, गंभीर हालत में पटना रेफर

Bihar News: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन में लगाई आग, बालू ठेकेदारों को दी धमकी

गया : गया जिले के भदवर थाना अंतर्गत पननवां टांड़ के जंगल में तीन शक्तिशाली केन बम बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में यह सफलता मिली है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा इन केन बमों को जंगल में छुपा कर रखा गया था. इसे जूट और प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर रखा गया था. बोरों को देखकर सुरक्षा बलों को शक हुआ, तो सुरक्षा बलों के द्वारा बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया.

गया में मिले तीन शक्तिशाली केन बम : नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को संदिग्ध तौर पर रखे गए दो बोरों को देखकर शक हुआ तो इसकी सूचना बम स्क्वायड टीम को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों के बम स्क्वायड की टीम ने जांच की, तो उसमें विस्फोटक होने का पता चला. विस्फोटक होने का पता चलने के बाद बारीकी से निकाला गया तो तीन केन बम निकले. एक केन बम 12 किलोग्राम और दो केन बम सात-सात किलोग्राम का था. केन बम काफी शक्तिशाली थे.

जंगल में किया गया डिफ्यूज : शक्तिशाली केन बम की बरामदगी के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया. डिफ्यूज करने के दौरान तेज धमाके हुए, जिसकी आवाज आसपास के गांव तक सुनी गई. केन बम बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज कर दिया है.

''भदवर थाना अंतर्गत जंगल से तीन केन बम की बरामदगी की गई है. केन बम 12 किलो और सात-सात किलो के वजन में है. तीनों केन बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सलियों के खिलाफ इस सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ- एसएसबी और भदवर थाने की पुलिस शामिल थी.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

CRPF-SSB और भदवर थाने की पुलिस ने चलाया अभियान : जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में सीआरपीएफ-एसएसबी और भदवर थाने की पुलिस शामिल थी. इनके द्वारा नियमित तरीके से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पननवां टांड़ के जंगल में दो बोरे जो कि जूट और प्लास्टिक के थे, उसे संदिग्ध हालत में देखा गया. इन बोरे में विस्फोटक होने की आशंका हुई, तो बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया और फिर तीन शक्तिशाली के केन बम बरामद किए गए.

सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की थी नापाक मंशा : नक्सलियों की मंशा सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की थी. हालिया महीने में सुरक्षा बलों की ठोस कार्रवाई के बीच नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं. हालांकि बीते महीने कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक मुंशी को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था और अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश की थी. इसके बीच तीन शक्तिशाली केन बम मिलने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं. गौरतलब हो, कि नक्सली केन बम जैसे घातक विस्फोटक का उपयोग कर सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की फिराक में लगे रहते हैं.

ये भी पढ़ें :-

गया में नक्सलियों का दुस्साहस, मुखिया के घर में घुसकर उसके पति को खींचकर ले जाने लगा हथियारबंद दस्ता

Gaya Crime : लेवी को लेकर नक्सलियों ने मुशी को बंदूक की बट से मारा, गंभीर हालत में पटना रेफर

Bihar News: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन में लगाई आग, बालू ठेकेदारों को दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.