ETV Bharat / state

Gaya Crime : कोठी थानाध्यक्ष हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर लगा CCA.. हाईकोर्ट से मिली थी जमानत - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार, झारखंड और बंगाल में दर्जनों कांडों को अंजाम देने वाला व गया के कोठी थानाध्यक्ष हत्याकांड के मुख्य आरोपी के खिलाफ सीसीए लगाया गया है. उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 1:02 PM IST

गया : बिहार के गया में थानाध्यक्ष हत्याकांड के मुख्य आरोपी के खिलाफ सीसीए लगाया गया है. यह कार्रवाई तब हुई है, जब थानाध्यक्ष कांड के आरोपी को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली है. गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने इसके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत करवाई की है.

ये भी पढ़ें : गया: थानाध्यक्ष की हत्या का आरोपी साने अली समेत 7 कुख्यात गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त

2016 में हुई थी थानाध्यक्ष की हत्या : जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में गया जिले के कोठी थाना के थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी साने अली खान है. वह जेल में कई महीनों से बंद था. किंतु इसके बीच उसे पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. उसकी जमानत मिलने की खबर के बाद कोठी सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों में भय का माहौल था. भय के माहौल को देखते हुए जिला पदाधिकारी से उक्त अपराधी के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई थी.

झारखंड और बंगाल में कई कांड को दे चुका है अंजाम : अनुशंसा के बाद डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने साने अली खां के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. अब साने अली को गया केंद्रीय कारा में रखने का निर्देश जारी कर दिया है. बताया जाता है कि साने अली खान बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में भी कई कांडों को अंजाम दे चुका है. वह कोठी थाना में पोस्टेड थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या में शामिल था.

स्पीडी ट्रायल नहीं होने से आरोपी को मिला लाभ : कोठी थानाध्यक्ष हत्याकांड का स्पीड ट्रायल नहीं होने से इसका लाभ साने अली खान जैसे आरोपित को मिल रहा है.यही वजह है कि उसे पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली. अब डीएम ने क्राइम कंट्रोल के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो साने अली खान कुख्यात अपराधकर्मी है. इसके खिलाफ अब सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. अब उसे गया कारा में रखा जाएगा.

गया कारा में रखने का निर्देश : पुलिस के अधिकारी की मानें तो शाने अली खान कुख्यात अपराधकर्मी है. इसके खिलाफ अब सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं डीएम के आदेश में कहा गया है कि साने अली खान कोठी जिला गया का निवासी है. यह असामाजिक तत्व और आदतन अपराधी है. इसके खिलाफ निरुद्ध करने का आदेश आवश्यक हो गया है. यह जमानत के लिए लगातार प्रयासरत है. इसीलिए शाने अली खान कोठी गया को निरुद्ध किया जाए. इसे केंद्रीय कारा गया में रखा जाए.

गया : बिहार के गया में थानाध्यक्ष हत्याकांड के मुख्य आरोपी के खिलाफ सीसीए लगाया गया है. यह कार्रवाई तब हुई है, जब थानाध्यक्ष कांड के आरोपी को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली है. गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने इसके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत करवाई की है.

ये भी पढ़ें : गया: थानाध्यक्ष की हत्या का आरोपी साने अली समेत 7 कुख्यात गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त

2016 में हुई थी थानाध्यक्ष की हत्या : जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में गया जिले के कोठी थाना के थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी साने अली खान है. वह जेल में कई महीनों से बंद था. किंतु इसके बीच उसे पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. उसकी जमानत मिलने की खबर के बाद कोठी सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों में भय का माहौल था. भय के माहौल को देखते हुए जिला पदाधिकारी से उक्त अपराधी के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई थी.

झारखंड और बंगाल में कई कांड को दे चुका है अंजाम : अनुशंसा के बाद डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने साने अली खां के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. अब साने अली को गया केंद्रीय कारा में रखने का निर्देश जारी कर दिया है. बताया जाता है कि साने अली खान बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में भी कई कांडों को अंजाम दे चुका है. वह कोठी थाना में पोस्टेड थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या में शामिल था.

स्पीडी ट्रायल नहीं होने से आरोपी को मिला लाभ : कोठी थानाध्यक्ष हत्याकांड का स्पीड ट्रायल नहीं होने से इसका लाभ साने अली खान जैसे आरोपित को मिल रहा है.यही वजह है कि उसे पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली. अब डीएम ने क्राइम कंट्रोल के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो साने अली खान कुख्यात अपराधकर्मी है. इसके खिलाफ अब सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. अब उसे गया कारा में रखा जाएगा.

गया कारा में रखने का निर्देश : पुलिस के अधिकारी की मानें तो शाने अली खान कुख्यात अपराधकर्मी है. इसके खिलाफ अब सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं डीएम के आदेश में कहा गया है कि साने अली खान कोठी जिला गया का निवासी है. यह असामाजिक तत्व और आदतन अपराधी है. इसके खिलाफ निरुद्ध करने का आदेश आवश्यक हो गया है. यह जमानत के लिए लगातार प्रयासरत है. इसीलिए शाने अली खान कोठी गया को निरुद्ध किया जाए. इसे केंद्रीय कारा गया में रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.