गया : बिहार के गया में शोरूम से दो बाइक की चोरी करने के बाद पांचवें दिन उसी एजेंसी में मरम्मत कराने पहुंचे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक को एजेंसी में दिया गया था. वहीं दूसरे बाइक से वह दी हुई बाइक के बनने की जानकारी लेने आया था. दूसरी बाइक को देखकर एजेंसी के कर्मचारियों को शंका हुई, तो उन्होंने वाहन ऐप से मिलान किया, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. दोनों बाइक एजेंसी से चोरी की गई निकली. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
28 नवंबर को हुई थी चोरी की घटना : बीते 28 नवंबर को डेल्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र कुमार सिंह ने रामपुर थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था, कि बीते 28 नवंबर को जब वह शोरूम के गाड़ी का मिलान कर रहे थे, तो दो गाड़ी कम निकली. इसमें टीवीएस राइड और टीवीएस अपाचे बाइक शामिल थी. दो बाईक के गायब होने को लेकर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी.
बाइक ठीक कराने शोरूम पहुंचा था बदमाश : बताया जा रहा कि चोरी की हुई एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसे लेकर वह पहले शोरूम में आया था, फिर दूसरी बाइक से वह बाइक बनने की जानकारी लेने आया था. इस बीच शोरूम के कर्मचारियों को शंका हुई तो उन्होंने वाहन ऐप से एक बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का मिलान किया, तो वह अपाचे का नहीं होकर पल्सर गाड़ी का निकला.
चेचिस नंबर मिलाने पर पकड़ी गई चोरी : वहीं, चेचिस का मिलान करने पर शोरूम से चोरी की हुई बाइक मिली. इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया. पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी चोरी की है, जो कि इसी एजेंसी से चोरी की गई थी. वहीं, दूसरी बाइक भी यही से चोरी की गई थी. इसके बाद शोरूम के कर्मचारियों ने युवक को पकड़ लिया. युवक की पहचान मगध मेडिकल थाना अंतर्गत रहुआ गांव के रहने वाले सन्नी कुमार के रूप में की गई.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार : इसके बाद रामपुर थाना की पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने शोरूम से बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी है. रामपुर पुलिस युवक से पूछताछ करते हुए आगे कार्रवाई कर रही है. रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि चोरी की दो बाइकों के साथ सन्नी कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है.
"शोरूम से दो बाइक की चोरी हुई थी. बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसकी मरम्मत कराने युवक उसी शोरूम में आया था. दोनों गाड़ी मौके से बरामद कर ली गई है. वाहन ऐप की मदद से इस घटना का खुलासा संभव हुआ है. सन्नी कुमार नाम के युवक की गिरफ्तारी कर ली गई है." - आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें : Gaya Crime News : बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार.. चोरी की मोटरसाइकिल बरामद