गया: बिहार के गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 56 लाख की धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तारी किया है. पिछले कई महीनों से वह फरार चल रहा था. बताया जाता है कि एक कंपनी में जुड़े होने का झांसा देकर इसने एक परिवार को बरगलाया और उससे 56 लाख रुपए से अधिक ऐठ लिए. इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई है और अब उसे जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाला मितेश अग्रवाल गिरफ्तार
गया में 56 लाख का झांसा देना वाला गिरफ्तार: मुस्तफाबाद मोहल्ले की रहने वाली अंकिता परमार ने गत महीने रामपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में बताया गया था कि जून 2022 में मेरे कॉलेज के दिनों की दोस्त अनूप पांडे न्यू बुद्धा कॉलोनी चंदौती रोड निवासी और उसके भाई अजीत पांडे के द्वारा मिलकर 56 लाख झांसा देकर ले लिए गए. इस कंपनी से डेढ़ गुना- दो गुना से ज्यादा मुनाफा दिलाएंगे. धीरे-धीरे करके 56 लाख से अधिक रुपए ले लिए, लौटाने की बारी आई तो टालमटोल करने लगा.
"अजीत पांडे ने उसके परिवार से 56 लाख रुपए से अधिक ले लिए. जब मुनाफे के साथ लौटने की बारी आई तो वह टालमटोल करने लगा. कई बार टालमटोल करने के बाद उसने इस तरह से धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी रामपुर थाने में दर्ज कराई." - अंकिता परमार
"56 लाख की धोखाधड़ी करने वाले की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपित का नाम अजीत पांडे है. इसके खिलाफ अंकिता परमार नाम की महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."- रवि कुमार, थानाध्यक्ष रामपुर.
रामपुर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार : इस मामले का केस दर्ज करने के बाद रामपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इस बीच आरोपित अजीत पांडे के संबंध में पुलिस को भनक मिली तो छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई है और अब उसे जेल भेजा जा रहा है.