ETV Bharat / state

वैशाली हत्याकांड को लेकर वामदलों का प्रतिरोध मार्च, हत्यारों को जल्द सजा की मांग - पूर्णिया में प्रतिरोध मार्च

वैशाली युवती हत्याकांड मामले को लेकर लोगों के अंदर आक्रोश व्याप्त है. इस मामले को लेकर बिहार के कई जिलों में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इसके साथ ही जल्द से जल्द हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की जा रही है.

ुरहसक
रहस
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:22 AM IST

पटना: वैशाली में युवती की निर्मम हत्या के विरोध में वामदलों ने प्रदर्शन किया. राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. बेगूसराय, मधुबनी, पूर्णिया, गया में भी यह प्रदर्शन हुआ.

गया: हाजीपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करके केरोसिन डालकर जिंदा जलाया दिया गया था. यह मामला पीड़ित की मौत के बाद उजागर हुआ. इस मामले को लेकर सरकार से जवाब मांगा जा रहा है. वाम दलों ने बिहार के सभी स्थानों के साथ मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च निकाला है.

देखें रिपोर्ट.

मधुबनी: घटना के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च निकाला गया . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के माध्यम से दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही 26 नवंबर को केंद्रीय मजदूर यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में सीपीआई जिला कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा.

देखें रिपोर्ट.

बेगूसराय: वैशाली मामले को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जिला कार्यालय कार्यानंद भवन से हत्यारे को फांसी देने, बेटियों के ऊपर बढ़ रहे अत्याचार पर रोक लगाने, अपराधी को संरक्षण देना बंद करो, नीतीश मोदी हाय-हाय जैसे नारे लगाते हुए पटेल चौक, मुख्य बाजार, नगर थाना चौक, कचहरी चौक होते हुए कैंटीन चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया.

पूर्णिया: वैशाली में हुए हत्याकांड की गूंज सीमांचल में तेज होने लगी है. हत्याकांड के विरोध में सोमवार देर शाम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. इसमें संगठन के साथ ही बड़ी तादाद में लोग गुलनाज के इंसाफ की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिए जाने के साथ ही पांच लाख रुपये के मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई.

पटना: वैशाली में युवती की निर्मम हत्या के विरोध में वामदलों ने प्रदर्शन किया. राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. बेगूसराय, मधुबनी, पूर्णिया, गया में भी यह प्रदर्शन हुआ.

गया: हाजीपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करके केरोसिन डालकर जिंदा जलाया दिया गया था. यह मामला पीड़ित की मौत के बाद उजागर हुआ. इस मामले को लेकर सरकार से जवाब मांगा जा रहा है. वाम दलों ने बिहार के सभी स्थानों के साथ मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च निकाला है.

देखें रिपोर्ट.

मधुबनी: घटना के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च निकाला गया . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के माध्यम से दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही 26 नवंबर को केंद्रीय मजदूर यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में सीपीआई जिला कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा.

देखें रिपोर्ट.

बेगूसराय: वैशाली मामले को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जिला कार्यालय कार्यानंद भवन से हत्यारे को फांसी देने, बेटियों के ऊपर बढ़ रहे अत्याचार पर रोक लगाने, अपराधी को संरक्षण देना बंद करो, नीतीश मोदी हाय-हाय जैसे नारे लगाते हुए पटेल चौक, मुख्य बाजार, नगर थाना चौक, कचहरी चौक होते हुए कैंटीन चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया.

पूर्णिया: वैशाली में हुए हत्याकांड की गूंज सीमांचल में तेज होने लगी है. हत्याकांड के विरोध में सोमवार देर शाम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. इसमें संगठन के साथ ही बड़ी तादाद में लोग गुलनाज के इंसाफ की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिए जाने के साथ ही पांच लाख रुपये के मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.