गया: संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. इसी क्रम में बोधगया मगध विश्वविद्यालय के राधाकृष्ण सभागार में 70वां संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान सभागार में शिक्षक समेत विश्वविद्यालय का पूरा परिवार सम्मिलित था.
'संविधान के प्रति हैं समर्पित'
विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर प्रवेज अख्तर ने कहा कि 26 नवंबर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया गया. कुलपति से आदेश मिलने बाद पूरा विश्वविद्यालय परिवार एकसाथ मिलकर बड़ी धूमधाम से संविधान दिवस मनाने में जुटा रहा. उन्होंने बताया कि हम सभी लोग भारत की सम्पूर्णता और राष्ट्र की एकता बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प होकर संविधान के प्रति समर्पित हैं.
यह भी पढ़ें- पटना: शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का भूख हड़ताल शुरू
संविधान विकसित करने में लगा था 2 साल का समय
गौरतलब है कि 1947 में आजादी मिलने के साथ ही देशभर में शासन चलाने के लिए एक सुदृढ़ संविधान की जरूरत महसूस होने लगी थी. जिसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान सभा का गठन हुआ और एक व्यापक संविधान विकसित करने में लगभग दो साल का समय लगा था.