गया: जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों मरीज हाल में ही स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र से दरभंगा पहुंचे थे. उसके बाद बस के माध्यम से गया के बाराचट्टी पहुंचा था. जहां उसे क्वराइन्ट सेंटर में रखा गया था. मुंबई से आये सभी मजदूरों को कोरोना जांच करवाया गया. जिसमें दो मजदूरों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. दोनो कोरोना संक्रमित मरीजों को बोधगया के एक होटल में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है.
मुंबई में लौटे थे वापस
पहला मरीज बाराचट्टी प्रखंड के भट्ट बिगहा गांव निवासी 26 वर्षीय मरीज है. जो गोरेगांव मुंबई में ए. सी. मिस्त्री का काम करता था. वह बांद्रा वेस्ट में रहता था.5 मई 2020 को कल्याण मुंबई से दरभंगा आने वाली ट्रेन के बोगी नंबर एस 6 सीट नम्बर 68 पर बैठकर 7 मई को 2020 को दरभंगा पहुंचा था.
वहीं, दूसरा संक्रमित मरीज बाराचट्टी प्रखंड के भदैया गांव के निवासी 57 वर्षीय मरीज है. जो बांद्रा वेस्ट मुंबई कंपाउंड में चांद मास्टर के पास सिलाई का काम करता था. वो 5 मई 2020 को कल्याण मुंबई से दरभंगा आने वाली उसी ट्रेन के बोगी नंबर एस 6 में सीट नंबर 12 पर बैठकर 7 मई 2020 को दरभंगा आया हुआ था.
जांच रिपोर्ट में कोरोना की हुई पुष्टी
दोनों संक्रमित मरीज दरभंगा से महारानी बस से बोधगया पहुंचा था. दोनों मरीजों को वहां से बोधगया से बाराचट्टी में स्थित विश्वनाथ सिंह डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वराइन्ट सेंटर में लया गया था. 8 मई 2020 को दोनों का कोरोना सैंपल लिया गया था. जहां रविवार को दोनों की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव निकली.
लॉकडाउन का पालन करें लोग- सांसद
दोनों संक्रमित मरीज गया के सांसद विजय मांझी का पैतृक गांव बाराचट्टी के रहने वाले हैं. सासंद विजय मांझी लॉकडाउन लागू होने के बाद बाराचट्टी स्थित अपने आवास पर ही रह रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करना ही असली दवा हैं. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील की है. बता दें कि गया में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या आठ हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजो में आठ में से 6 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.