ETV Bharat / state

Cold In Gaya: 2 डिग्री पारा लुढ़कने के कारण गया में कनकनी बढ़ी, कोल्ड वेब जैसी स्थिति - Cold In Gaya

बिहार में ठंड का कहर जारी है. लोगों को इस साल भी काफी सर्द मौसम का सामना करना पड़ रहा है. सबसे सर्द स्थानों में अररिया का फारबिसगंज है. जहां ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं 2 डिग्री तापमान के लुढ़कने के बाद से बिहार का गया दूसरा सबसे सर्द जिला (Gaya is second coldest Place in Bihar) बन गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया का तापमान हुआ कम
गया का तापमान हुआ कम
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 1:06 PM IST

गया: बिहार के गया में शीतलहर (Cold Wave in Gaya) ने लोगों की परेशानी बढ़ी दी है. यहां का न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस और नीचे आ गया है. बिहार में पहले स्थान पर अररिया का फारबिसगंज है. फारबिसगंज के बाद गया में सबसे ज्यादा ठंड मापी गई है. गया में कोल्ड वेब जैसी स्थिति बनी हुई है. हवा में बदलाव हुआ है. उत्तर पश्चिम हवा बह रही है. गया में बुधवार को हल्की धूप खिली थी लेकिन गुरुवार की सुबह से ही कोहरा छाया रहा. दोपहर बाद हल्की धूप खिलने की संभावना है. इस तरह गया में भयंकर ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि अलाव की व्यवस्था करें और बीमार व्यक्ति, बच्चे और बुजुर्ग सतर्क रहें. यह हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए घातक साबित हो सकता है.

पढ़ें-फरवरी में भी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले तीन दिन शीतलहर और कोहरे का दिखेगा असर

नॉर्थ बिहार में कोल्ड डे की स्थिति: पश्चिमी उत्तरी हवा बहने से गया में ज्यादा ठंड लग रही है. मगध के गया समेत कई जिले पहाड़ और नदियों से घिरे हैं. गया शहरी क्षेत्र में ब्रह्म योनी, रामशीलि, प्रेतशिला आदि पहाड़ हैं. वहीं शहरी इलाके में फल्गु काफी फैलाव में है. नदी और पहाड़ जितनी जल्दी गर्म होते हैं, उतनी ही जल्दी ठंडे भी होते हैं. यही कारण है कि गया में जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है, उतनी ही ज्यादा ठंड का कहर बरपता है. इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक राजेश कुमार ने बताया कि नार्थ बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन गई है. गया में भी काफी ठंड पड़ रही है. बिहार में अररिया के फारबिसगंज के बाद सर्वाधिक ठंड गया जिले में पड़ रही है. गया का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस आंका गया है.

"नार्थ बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन गई है. गया में भी काफी ठंड पड़ रही है. बिहार में अररिया के फारबिसगंज के बाद सर्वाधिक ठंड गया जिले में पड़ रही है. गया का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस आंका गया है."- राजेश कुमार, मौसम वैज्ञानिक
मुखिया ने स्वेटर का किया वितरण: बढ़ती ठंड को देखते हुए गया के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिकोपुर की महिला मुखिया मेहरे अंगेज खानम मदद के लिए सामने आई है. उन्होंने अपने पति रियासत नवाज उर्फ छोटन खान के साथ ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्वेटर और गर्म वस्त्रों का वितरण किया. इस दौरान गरीबों, असहाय, लाचार, जरूरतमंदों और बच्चों के बीच कंबल और स्वेटर का वितरण किया गया.





गया में है कोल्ड वेब जैसी स्थिति: मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गया में कोल्ड बेब जैसी स्थिति बनी हुई है. बुधवार को गया का तापमान अधिकतम 17.9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस था, जो कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हुआ है तो न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है. इस तरह गया के न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ी है. गया जिले में कोल्ड बेब जैसी स्थिति बनी हुई है और उत्तर-पश्चिम हवा बह रही है, जिससे ठंड काफी पड़ रही है.

"गया में कोल्ड वेब जैसी स्थिति बनी हुई है. बुधवार को गया का तापमान अधिकतम 17.9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस था, जो कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हुआ है तो न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है. इस तरह गया के न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ी है. गया जिले में कोल्ड बेब जैसी स्थिति बनी हुई है और उत्तर-पश्चिम हवा बह रही है, जिससे ठंड काफी पड़ रही है." -शैलेंद्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक

गया: बिहार के गया में शीतलहर (Cold Wave in Gaya) ने लोगों की परेशानी बढ़ी दी है. यहां का न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस और नीचे आ गया है. बिहार में पहले स्थान पर अररिया का फारबिसगंज है. फारबिसगंज के बाद गया में सबसे ज्यादा ठंड मापी गई है. गया में कोल्ड वेब जैसी स्थिति बनी हुई है. हवा में बदलाव हुआ है. उत्तर पश्चिम हवा बह रही है. गया में बुधवार को हल्की धूप खिली थी लेकिन गुरुवार की सुबह से ही कोहरा छाया रहा. दोपहर बाद हल्की धूप खिलने की संभावना है. इस तरह गया में भयंकर ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि अलाव की व्यवस्था करें और बीमार व्यक्ति, बच्चे और बुजुर्ग सतर्क रहें. यह हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए घातक साबित हो सकता है.

पढ़ें-फरवरी में भी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले तीन दिन शीतलहर और कोहरे का दिखेगा असर

नॉर्थ बिहार में कोल्ड डे की स्थिति: पश्चिमी उत्तरी हवा बहने से गया में ज्यादा ठंड लग रही है. मगध के गया समेत कई जिले पहाड़ और नदियों से घिरे हैं. गया शहरी क्षेत्र में ब्रह्म योनी, रामशीलि, प्रेतशिला आदि पहाड़ हैं. वहीं शहरी इलाके में फल्गु काफी फैलाव में है. नदी और पहाड़ जितनी जल्दी गर्म होते हैं, उतनी ही जल्दी ठंडे भी होते हैं. यही कारण है कि गया में जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है, उतनी ही ज्यादा ठंड का कहर बरपता है. इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक राजेश कुमार ने बताया कि नार्थ बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन गई है. गया में भी काफी ठंड पड़ रही है. बिहार में अररिया के फारबिसगंज के बाद सर्वाधिक ठंड गया जिले में पड़ रही है. गया का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस आंका गया है.

"नार्थ बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन गई है. गया में भी काफी ठंड पड़ रही है. बिहार में अररिया के फारबिसगंज के बाद सर्वाधिक ठंड गया जिले में पड़ रही है. गया का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस आंका गया है."- राजेश कुमार, मौसम वैज्ञानिक
मुखिया ने स्वेटर का किया वितरण: बढ़ती ठंड को देखते हुए गया के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिकोपुर की महिला मुखिया मेहरे अंगेज खानम मदद के लिए सामने आई है. उन्होंने अपने पति रियासत नवाज उर्फ छोटन खान के साथ ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्वेटर और गर्म वस्त्रों का वितरण किया. इस दौरान गरीबों, असहाय, लाचार, जरूरतमंदों और बच्चों के बीच कंबल और स्वेटर का वितरण किया गया.





गया में है कोल्ड वेब जैसी स्थिति: मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गया में कोल्ड बेब जैसी स्थिति बनी हुई है. बुधवार को गया का तापमान अधिकतम 17.9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस था, जो कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हुआ है तो न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है. इस तरह गया के न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ी है. गया जिले में कोल्ड बेब जैसी स्थिति बनी हुई है और उत्तर-पश्चिम हवा बह रही है, जिससे ठंड काफी पड़ रही है.

"गया में कोल्ड वेब जैसी स्थिति बनी हुई है. बुधवार को गया का तापमान अधिकतम 17.9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस था, जो कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हुआ है तो न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है. इस तरह गया के न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ी है. गया जिले में कोल्ड बेब जैसी स्थिति बनी हुई है और उत्तर-पश्चिम हवा बह रही है, जिससे ठंड काफी पड़ रही है." -शैलेंद्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.