गया(शेरघाटी): जिले के शेरघाटी थाना के वार्ड नंबर 1 कठार मुहल्ला में धान की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. बताया जाता है कि धान की कटाई को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शैलेंद्र सिंह की ओर से दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि हमारी 10 कट्ठा में लगी धान का फसल विपक्षी द्वारा कटवाई जा रही थी. इसका विरोध करने पर हथियार से मारपीट की गई.
पुलिस कर रही जांच
वहीं दूसरे पक्ष की बबीता देवी ने बैजनाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह सहित एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए धान का फसल काटने पर रोक लगाने और अपने गुर्गों द्वारा मारपीट किए जाने की मुकदमा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ओर से दर्ज प्राथमिकी की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी.