गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र रौना बाजार में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है. बताया जाता है कि लूट की घटना को अंजाम स्थानीय चार युवकों ने दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
गया के गुरारू प्रखण्ड रौना बाजार में पीएनबी के सीएसपी से चार युवकों द्वारा तकरीबन डेढ़ लाख रुपये लूट होने से लोग दहशत में हैं. लॉक डाउन में सरकार के तरफ से दिए जा रहे लाभकारी राशि को लेने आई भीड़ में ये घटना को अंजाम दिया गया है. सीएसपी के बाहर सौ और दो सौ रुपये के नोट गिरे मिले हैं.
इस संबंध में सीएसपी संचालक राहुल कुमार ने बताया कि लाभकारी योजनाओं की राशि लेने की भीड़ लगी थी. इसी बीच दोपहर 2.30 बजे साढ़े तीन लाख रुपया निकासी कर लाया था. भीड़ के बीच से बैंक के अंदर दो युवक घुसे और बैलेंस की जानकारी मांगने लगे. उन्होंने कहा कि हमलोग को बैंक से आदेश दिया गया है सिर्फ जमा और निकासी किया जाएगा. ऐसे में उनदोनों को बैलेंस की जानकारी नहीं देने को कहा. इसी बीच दो और युवक आ गए. चारों ने गाली-गलौच किया और मारपीट शुरू कर दी और डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया सीएसपी में लूट की घटना नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार विवाद और मारपीट की घटना हुई है. हालांकि सीएसपी संचालक द्वारा आरोपित बताए जा रहे युवकों से पूछताछ की जा रही है.