गया: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरगंज रामसागर रोड पर कार सवार ने ऑटो चालक को गोली मार दी. मौके पर मौजूद एक रिक्शावाले ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जिसके बाद उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद शहर के सभी ऑटो चालक हड़ताल पर चले गये हैं.
सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गया है. कैमरे में साफ दिख रहा है कि एक कार तेजी से जा रही थी और अचानक कार को बीच सड़क पर रोक दिया गया. पीछे से आ रही ऑटो का चालक अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश करता है. लेकिन ऑटो की रफ्तार तेज होने के कारण पीछे से कार में ठोकर लग जाती है. जिसके बाद कार पर सवार अपराधियों ने पहले तो ऑटो चालक की पिटाई की. उसके बाद उसने ऑटो चालक के सीने में गोली मार दी.
मृतक के पिता विजय प्रसाद ने बताया कि मेरा सोमवार को ही पटना से लौटा था. रात में वह घर से ऑटो निकाला था. इसके बाद मुझे सूचना मिली कि वह मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है. लेकिन यहां आने पर देखा कि उसे गोली मार दी गई है और उसकी मौत हो गई है.
'24 घंटे में गिरफ्तार होंगे अपराधी'
मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने दावा किया है कि अपराधियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.