गया: कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व सहमा हुआ है. वहीं चाइना से लौटा युवक सर्दी-खांसी की शिकायत को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच के लिए पहुंचा. बोधगया के शेखवारा गांव के रहने वाले टार्जन 10 जनवरी को चाइना के कुनमिंग शहर से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से अपने गांव पहुंचे थे. पिछले कई दिनों से उसे सर्दी और खांसी की शिकायत थी.
जांच के लिए भेजे गए खून के नमूने
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे तुरंत कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसके खून के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई भेज दिया है. चाइना से आए लैंग्वेज के छात्र टार्जन ने बताया कि चीन के कुनमिंग शहर में वो चाइना भाषा की पढ़ाई करने गए थे.
सेमेस्टर समाप्त होने पर दो महीने की छुट्टी पर चीन से 10 जनवरी को गया के शेखवारा गांव पहुंचे. उन्हें पिछले कुछ दिनों से सर्दी और खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद सभी लोगों ने कहा कि चाइना से आये हो, इसलिए एहतियातन जांच करा लो. फिलहाल छात्र को चिकित्सक ने कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में रखा है.
ये भी पढ़ें: रांची में लालू से मिले JDU के MLC, RJD का दावा- हमारे संपर्क में हैं नीतीश के दर्जनों विधायक
पर्यटकों की हो रही जांच
टार्जन ने बताया कि वो खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. सिर्फ जुकाम और खांसी है. उन्होंने कहा कि कुनमिंग शहर में जब वो थे, तो इस वायरस का कोई असर नहीं था. बता दें जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस को लेकर लगातार चौकसी बरती जा रही है. गया हवाई अड्डे से लेकर बोधगया तक विदेश से आनेवाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग जांच हो रही है.