बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार की सुरक्षित सीटों में आने वाली बोधगया विधानसभा सीट पर कुल 17 उम्मीदवारों के लिए 28 अक्टूबर को जनता मतदान करेगी. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है. पिछले चुनाव 2015 में आरजेडी ने बीजेपी को मात दी थी.
2015 में मिली हार के बाद बीजेपी ने इस बार अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने पूर्व सांसद हरि मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट की खास बात ये है कि यहां किसी भी प्रत्याशी ने लगातार जीत नहीं दर्ज की है. ऐसे में आरजेडी के सामने एक बड़ी चुनौती है.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, यहां कुल वोटर- 3.08 लाख हैं.
- इनमें पुरुष वोटरः 1.59 लाख
- महिला वोटर- 1.48 लाख
इस बार बोधगया में एनडीए से बीजेपी, महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं, आरएलएसपी उम्मीदवार भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. देखना होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.
-
गया के चुनावी सभा में CM नीतीश का विरोध, युवाओं ने लगाए लालू यादव जिंदाबाद के नारेhttps://t.co/6530e2AZYL
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गया के चुनावी सभा में CM नीतीश का विरोध, युवाओं ने लगाए लालू यादव जिंदाबाद के नारेhttps://t.co/6530e2AZYL
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 19, 2020गया के चुनावी सभा में CM नीतीश का विरोध, युवाओं ने लगाए लालू यादव जिंदाबाद के नारेhttps://t.co/6530e2AZYL
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 19, 2020
पार्टी | उम्मीदवार के नाम |
RJD | कुमार सर्वजीत |
BJP | हरि मांझी |
RLSP | अजय पासवान |