गया: गुरुपर्व के दौरान जिले में गुरुद्वारा कमिटी की ओर से निकाले गए मार्च में भिंडरावाले जरनैल सिंह का पोस्टर लगाया गया था. इस मामले पर गुरुद्वारा कमेटी ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. जिलाधिकारी के आदेश पर सदर एसडीओ ने बैनर को जब्त कर लिया गया.
दरअसल, गुरुपर्व के दिन गया नगर कीर्तन में एक ई-रिक्शा पर भिंडरावाले जरनैल सिंह का महिमामंडित पोस्टर लगाया गया था. जिसपर गुरुद्वारा कमेटी ने आपत्ति जताई है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया.
क्या है मामला?
बता दें कि 30 साल पहले 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में छिपे अलगाववादी नेता जरनैल सिंह को मारा गया था. भिंडरावाले जरनैल सिंह को अलगाववादी नेता माना जाता था. उनकी मौत के बाद इनके समर्थक जगह-जगह भिंडरावाले जरनैल सिंह का महिमामंडन करते हैं. साथ ही तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आलोचना करते हैं.
यह भी पढ़ें: महागठबंधन के नेता सड़क पर, तेजस्वी घर में, आखिर क्यों?
जनरैल सिंह के समर्थकों ने लगाया पोस्टर
कुछ ऐसे ही समर्थकों ने गया में सोमवार को अलगाववादी नेता को संत बताकर महिमामंडन का बैनर शोभायात्रा के काफिला में शामिल करवाया. जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ को इसकी सूचना दी और बैनर को जब्त कर लिया. वहीं, स्टेशन रोड के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सदस्यों ने 7 लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करवाया है.