ETV Bharat / state

आवास योजना को लेकर BDO ने की समीक्षा बैठक, अग्रिम राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आवास योजना के तहत अग्रिम राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने इनके खिलाफ नीलाम वाद दायर कर राशि वसूलने का निर्देश दिया है.

आवास योजना
आवास योजना
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 2:23 PM IST

गया: बेलागंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कुंदन कुमार ने आवास सहायकों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और इन्दिरा आवास की समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि आवास योजना के तहत अग्रिम राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभार्थियों से राशि की वसूली की जाएगी.

'प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया गया है कि अग्रिम राशि लेकर निर्माण कार्य नहींं करने वाले लोगों को चिन्हित कर नीलाम वाद चला राशि की वसूली करें. इन लाभुकों को उजला और लाल नोटिस भी दिया जा चुका है. आवास सहायकों को निर्देश दिया कि ऐसे लाभुकों के खिलाफ निलामी वाद की कार्रवाई करते हुए राशि वसूली की कार्रवाई की जाए'.-कुंदन कुमार, बीडीओ

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी: बिना हेलमेट वाहन चला रहे छात्र को दौड़ाकर पीटा

प्रधानमंत्री आवास योजना
बता दें कि बीते तीन वितीय साल के दौरान 3420 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. जिसमें 2763 परिवारों की ओर से आवास का निर्माण किया जा चुका है. वहीं, 657 लाभुकों ने निर्धारित समय बीत जाने के बाबजूद आवास का निर्माण नहीं किया है. जिसमें अगन्धा पंचायत में 37, अकथू कंचनपुर में 22, वाजितपुर में 53, बेलागंज में 8, बेल्हाड़ी में 17, भलुआ-1 में 43, भलुआ-2 में 55, चिरैला में 17, एरकी में 19, खनेटा में 51, कोरियावा में 36, कोरमथु में 59, लक्ष्मीपुर में 51, लोदीपुर में 38, पाई विगहा में 56, पनारी में 22, रौना में 14, शाकिरविगहा में 33 और श्रीपुर में 25 लाभार्थियों ने आवास निर्माण की अग्रिम राशि लेकर अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं किया है.

गया: बेलागंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कुंदन कुमार ने आवास सहायकों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और इन्दिरा आवास की समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि आवास योजना के तहत अग्रिम राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभार्थियों से राशि की वसूली की जाएगी.

'प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया गया है कि अग्रिम राशि लेकर निर्माण कार्य नहींं करने वाले लोगों को चिन्हित कर नीलाम वाद चला राशि की वसूली करें. इन लाभुकों को उजला और लाल नोटिस भी दिया जा चुका है. आवास सहायकों को निर्देश दिया कि ऐसे लाभुकों के खिलाफ निलामी वाद की कार्रवाई करते हुए राशि वसूली की कार्रवाई की जाए'.-कुंदन कुमार, बीडीओ

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी: बिना हेलमेट वाहन चला रहे छात्र को दौड़ाकर पीटा

प्रधानमंत्री आवास योजना
बता दें कि बीते तीन वितीय साल के दौरान 3420 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. जिसमें 2763 परिवारों की ओर से आवास का निर्माण किया जा चुका है. वहीं, 657 लाभुकों ने निर्धारित समय बीत जाने के बाबजूद आवास का निर्माण नहीं किया है. जिसमें अगन्धा पंचायत में 37, अकथू कंचनपुर में 22, वाजितपुर में 53, बेलागंज में 8, बेल्हाड़ी में 17, भलुआ-1 में 43, भलुआ-2 में 55, चिरैला में 17, एरकी में 19, खनेटा में 51, कोरियावा में 36, कोरमथु में 59, लक्ष्मीपुर में 51, लोदीपुर में 38, पाई विगहा में 56, पनारी में 22, रौना में 14, शाकिरविगहा में 33 और श्रीपुर में 25 लाभार्थियों ने आवास निर्माण की अग्रिम राशि लेकर अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.