ETV Bharat / state

गया में 5वें दिन भी जारी है ऑटो चालकों की हड़ताल, चिलचिलाती धूप के बीच तीर्थयात्री परेशान

बिहार की धार्मिक नगरी गया में पांचवें दिन भी ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. ऑटो हड़ताल से सबसे ज्यादा दिक्कत अन्य राज्यों से आनेवाले पिंडदानियों को हो रही है. ऑटो चालक पार्किंग शुल्क और अवैध वसूली के खिलाफ हड़ताल पर हैं

auto drivers on strike in gaya
auto drivers on strike in gaya
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 12:56 PM IST

गया: गया में पांचवें दिन भी ऑटो चालकों की हड़ताल से लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आए लोगों को हो रही है. दरअसल गया शहर में चार किलोमीटर के अंतराल में चार स्थानों पर ऑटो चालकों से पार्किंग और ठेकेदारी के नाम पर शुल्क लिया जाता है. ऑटो चालक अवैध वसूली के खिलाफ पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- बिहार को आज मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन की नौ लाख डोज, बोले प्रधान सचिव- राज्‍य में वैक्‍सीन की कमी नहीं

पांचवे दिन भी हड़ताल जारी
विष्णुपद मंदिर के निकट पार्किंग शुल्क लगने से ऑटो चालकों ने पूरी तरह से ऑटो का परिचालन बाधित कर दिया है. जिसकी वजह से आम लोगों के साथ साथ अन्य राज्यों से आनेवाले पिंडदानियों को काफी कठिनाई हो रही है.

auto drivers on strike in gaya
विष्णुपद मंदिर के निकट पार्किंग शुल्क लगने से चालकों में नाराजगी

'एक स्थान पार्किंग या ठेकेदारी शुल्क दे सकते हैं लेकिन चार किलोमीटर के अंतराल पर चार जगह पर वसूली की जाती है. पेट्रोल के बढ़ते दाम और अवैध वसूली से हमलोगों को एक रुपया का मुनाफा नहीं होगा. जिला प्रशासन विष्णुपद से पार्किंग शुल्क हटा दे या अन्य जगहों से अवैध वसूली पर रोक लगा दे तब ही ऑटो हड़ताल खत्म किया जाएगा.'- अर्जुन कुमार भट्ट,अध्यक्ष, विष्णुपद ऑटो चालक संघ

'मैं अभी पिंडदान करके मंदिर से निकला हूं, अन्य पिंडवेदी पर जाने के लिए ऑटो नहीं मिल रहा है. इस चिलचिलाती धूप में हमलोगों को पैदल चलना पड़ रहा है ये बड़ा मुश्किल पल है.'- घनश्याम प्रसाद केशरी, पिंडदानी

auto drivers on strike in gaya
ऑटो चालकों का आरोप है कि चार किलोमीटर के अंतराल पर चार जगह पर वसूली की जा रही

ठेकेदारी के नाम पर ऑटोचालकों से अवैध वसूली
गया शहर में कई स्थानों पर ठेकेदारी के नाम पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली की जाती है. वहीं अब विष्णुपद के निकट से यात्रियों को विभिन्न पिंड वेदी ले जाने वाले ऑटो से भी जिला प्रशासन पार्किंग शुल्क वसूल रही है. पहले अवैध वसूली, अब जिला प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त बोझ देने के कारण ऑटो चालक पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं. जिससे पिंडदानियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है

'विष्णुपद मंदिर के निकट पार्किंग शुल्क लगेगा. संवाद सदन समिति का वह स्थान है वहां यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है. पूर्व में ऑटो ,बाइक बेतरतीब तरीके से लगते थे जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें होती थी. ऑटो चालक संघ के द्वारा एक मांग आयी है शहर में अन्य जगहों पर नगर निगम द्वारा जो शुल्क लगता है उस पर रोक लगा दिया जाए. इस मामले में नगर आयुक्त से बात हुई है उन्होंने आश्वस्त किया है जल्द ही शहर में ऑटो चालकों से निगम शुल्क नहीं लेगी.'- अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी

चिलचिलाती धूप में तीर्थ यात्री परेशान
गर्मी और उसपर ऑटो न मिलना तीर्थयात्रियों के लिए मुश्किल खड़े कर रहा है. पिंडदानी पैदल चलने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि ऑटो हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी से नगर विधायक प्रेम कुमार ने मुलाकात की है. प्रेम कुमार ने डीएम के समक्ष ऑटो चालकों की सारी बातें रखीं. जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया है ऑटो चालकों से एक ही स्थान पर शुल्क लिया जाएगा.

गया: गया में पांचवें दिन भी ऑटो चालकों की हड़ताल से लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आए लोगों को हो रही है. दरअसल गया शहर में चार किलोमीटर के अंतराल में चार स्थानों पर ऑटो चालकों से पार्किंग और ठेकेदारी के नाम पर शुल्क लिया जाता है. ऑटो चालक अवैध वसूली के खिलाफ पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- बिहार को आज मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन की नौ लाख डोज, बोले प्रधान सचिव- राज्‍य में वैक्‍सीन की कमी नहीं

पांचवे दिन भी हड़ताल जारी
विष्णुपद मंदिर के निकट पार्किंग शुल्क लगने से ऑटो चालकों ने पूरी तरह से ऑटो का परिचालन बाधित कर दिया है. जिसकी वजह से आम लोगों के साथ साथ अन्य राज्यों से आनेवाले पिंडदानियों को काफी कठिनाई हो रही है.

auto drivers on strike in gaya
विष्णुपद मंदिर के निकट पार्किंग शुल्क लगने से चालकों में नाराजगी

'एक स्थान पार्किंग या ठेकेदारी शुल्क दे सकते हैं लेकिन चार किलोमीटर के अंतराल पर चार जगह पर वसूली की जाती है. पेट्रोल के बढ़ते दाम और अवैध वसूली से हमलोगों को एक रुपया का मुनाफा नहीं होगा. जिला प्रशासन विष्णुपद से पार्किंग शुल्क हटा दे या अन्य जगहों से अवैध वसूली पर रोक लगा दे तब ही ऑटो हड़ताल खत्म किया जाएगा.'- अर्जुन कुमार भट्ट,अध्यक्ष, विष्णुपद ऑटो चालक संघ

'मैं अभी पिंडदान करके मंदिर से निकला हूं, अन्य पिंडवेदी पर जाने के लिए ऑटो नहीं मिल रहा है. इस चिलचिलाती धूप में हमलोगों को पैदल चलना पड़ रहा है ये बड़ा मुश्किल पल है.'- घनश्याम प्रसाद केशरी, पिंडदानी

auto drivers on strike in gaya
ऑटो चालकों का आरोप है कि चार किलोमीटर के अंतराल पर चार जगह पर वसूली की जा रही

ठेकेदारी के नाम पर ऑटोचालकों से अवैध वसूली
गया शहर में कई स्थानों पर ठेकेदारी के नाम पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली की जाती है. वहीं अब विष्णुपद के निकट से यात्रियों को विभिन्न पिंड वेदी ले जाने वाले ऑटो से भी जिला प्रशासन पार्किंग शुल्क वसूल रही है. पहले अवैध वसूली, अब जिला प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त बोझ देने के कारण ऑटो चालक पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं. जिससे पिंडदानियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है

'विष्णुपद मंदिर के निकट पार्किंग शुल्क लगेगा. संवाद सदन समिति का वह स्थान है वहां यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है. पूर्व में ऑटो ,बाइक बेतरतीब तरीके से लगते थे जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें होती थी. ऑटो चालक संघ के द्वारा एक मांग आयी है शहर में अन्य जगहों पर नगर निगम द्वारा जो शुल्क लगता है उस पर रोक लगा दिया जाए. इस मामले में नगर आयुक्त से बात हुई है उन्होंने आश्वस्त किया है जल्द ही शहर में ऑटो चालकों से निगम शुल्क नहीं लेगी.'- अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी

चिलचिलाती धूप में तीर्थ यात्री परेशान
गर्मी और उसपर ऑटो न मिलना तीर्थयात्रियों के लिए मुश्किल खड़े कर रहा है. पिंडदानी पैदल चलने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि ऑटो हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी से नगर विधायक प्रेम कुमार ने मुलाकात की है. प्रेम कुमार ने डीएम के समक्ष ऑटो चालकों की सारी बातें रखीं. जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया है ऑटो चालकों से एक ही स्थान पर शुल्क लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.