गया: बिहार के बोधगया में दिसंबर महीने में तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आगमन (Arrival of Dalai Lama in Bodh Gaya) होने वाला है. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं कोरोना काल के बाद बोधगया में उनके आगमन से उम्मीदें जताई जा रही है कि गया में फिर से पर्यटन व्यवसाय पहले की तरह सुचारु तरीके से शुरु हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिसंबर में बोधगया आएंगे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, 1000 जवानों की होगी सिक्योरिटी
दो साल से ठप्प है पर्यटन व्यवसाय: कोरोना काल के 2 वर्षों ने बोधगया के पर्यटन व्यवसाय की कमर तोड़ दी थी. टुर ट्रेवल्स, फुटपाथ, होटल समेत अन्य पर्यटन व्यवसाय हाशिए पर चले गए थे. कई होटलें बंद हो गई थी. फ्लाइट बंद रहने के कारण विदेशी पर्यटक भी नहीं आ रहे थे. लेकिन अभी स्थिति बदली है और पर्यटन सीजन के शुरू होते ही बोधगया में विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. पर्यटन सीजन ठंड का मौसम माना जाता है. इसके बीच कई वर्षों के बाद इस बार बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का भी आगमन होना है.
दिसंबर माह में बोधगया आएंगे दलाई लामा: तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दिसंबर महीने में बोधगया (Tibetan Buddhist leader Dalai Lama) आएंगे. जहां करीब 20 दिनों तक उनका प्रवास होगा. इस दौरान बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही साथ दलाई लामा बोधगया में टीचिंग करेंगे. उनके आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हे.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश पहुंचे गया, दलाई लामा से की मुलाकात