गया(शेरघाटी): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. जीडीएसएफ की ओर से प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गया के शेरघाटी पहुंचे. वहां उन्होंने जनता से जीडीएसएफ के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जिले के रंग लाल उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर तंज सका. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन 6 पार्टियों का है. रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हमारे मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. बसपा, रालोसपा, सब लोग पार्टी के सारे उम्मीदवार अपने हैं. इन्हें अपना कीमती वोट देकर अपनी ताकत का एहसास कराएं. 15 साल आपने एक परिवार को दिया. शेष 15 साल नीतीश कुमार को दिया. हालात आप सब से छिपा नहीं है. राजद, कांग्रेस और जदयू गठबंधन ने आप सब को धोखा दिया है.
जनता पूछे सरकार से सवाल- औवेसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जनता को चाहिए कि सरकार से सवाल पूछे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. उन्होंने कहा कि हम बिहार में वोट मांगने नहीं अपनी औकात बताने आए हैं. आप को नेता बनाने आए हैं. बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान के आर्टिकल के तहत आपको अधिकार दिया है उसके अंतर्गत वोट लेना सीखो. आगामी 28 तारीख को शेरघाटी विधानसभा में मतदान होना है. अपनी जमात के उम्मीदवार मसरूर आलम को पतंग छाप पर बटन दबाकर विजय बनाओ. उन्होंने कहा कि जब सीएए, एनपीआर, एनआरसी की लड़ाई चल रही थी तो बिहार के युवराज घर में दुबके थे.
'सरकार ने युवाओं को ठगा'
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के नाम पर युवाओं का रोजगार छीनकर युवा शक्ति को बर्बाद कर दिया है. पहले 8 दिन फिर 21 दिन और फिर कई महीने. बिना काम किए भूखे, आधी पेट भोजन कर गुजारना पड़ा. भारत की आर्थिक स्थिति पटरी पर नहीं आई. ओवैसी ने शेरघाटी के उम्मीदवार मसरूर आलम के लिए पतंग छाप पर बटन दबाने के लिए जनता से वोट मांगा और अपील की.