गया: सच ही कहा गया है जब दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है तो इंसान अपना नफा-नुकसान भूल जाता है. यहां दीवानगी नायक या खिलाड़ी का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए है. नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी के बिग फैन दीपक कुमार ने गया शहर के जीबी रोड के फुटपाथ पर शाम तीन बजे से फ्री में सभी को चाट और गोलगप्पा खिलाया. फ्री में चाट खाने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई.
2014 में भी फ्री में खिलाया था गोलगप्पा
गोल्डेन चाट भंडार के दीपक बताते हैं नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उसी ख़ुशी में आठ हजार लोगों को चाट खिला रहे हैं. दीपक का कहना है कि उनके लिए मोदी सबसे अच्छा नेता हैं और उनके लिए अबतक के लिए सबसे बेस्ट प्रधानमंत्री लगे हैं. दीपक 2014 में भी जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब लोगों को चाट खिलाया था. इस बार 2019 में भी खिला रहे हैं.
'2024 में भी मोदी बनेंगे पीएम'
दीपक कहते हैं कि 2024 भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. 2024 में भी वे लोगों को चाट और गोलगप्पे खिलाएंगे. उनका कहना है कि वे पैसे से छोटे हैं पर दिल से बड़े हैं. उन्हें बहुत खुशी होती है लोगों को मुफ्त में चाट खिलाकर.
लगातार लोग मना रहे हैं खुशियां
बता दें कि मोदी की जीत पर शहर में कई जगह फ्री में चाय, चाट और फास्टफूड दिया गया. शपथ ग्रहण करने के बाद भी मोदी के दीवाने लोगों ने गया जिले में जगह-जगह पर जमकर खुशियां मनाई. कई चायवाले ने फ्री में चाय दिया. शपथग्रहण के बाद भी मोदी की दीवानगी कम होते नहीं दिख रही है.