ETV Bharat / state

ये है मोदी की दिवानगी, PM बनने की खुशी में गोलगप्पे वाले ने 8 हजार लोगों को फ्री में खिलाया चाट - पीएम बनने पर खुशी

बम्पर जीत हासिल कर दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर देशवासी अपने-अपने अंदाज खुशी का इजहार कर रहे हैं. गया में फुटपाथ पर गोलगप्पा और चाट बेचनेवाला नरेंद्र मोदी को देश का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में आठ हजार लोगों फ्री में चाट खिलाया.

लोगों को फ्री में चाट खिलाते दुकानदार
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 3:13 AM IST

गया: सच ही कहा गया है जब दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है तो इंसान अपना नफा-नुकसान भूल जाता है. यहां दीवानगी नायक या खिलाड़ी का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए है. नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी के बिग फैन दीपक कुमार ने गया शहर के जीबी रोड के फुटपाथ पर शाम तीन बजे से फ्री में सभी को चाट और गोलगप्पा खिलाया. फ्री में चाट खाने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

2014 में भी फ्री में खिलाया था गोलगप्पा
गोल्डेन चाट भंडार के दीपक बताते हैं नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उसी ख़ुशी में आठ हजार लोगों को चाट खिला रहे हैं. दीपक का कहना है कि उनके लिए मोदी सबसे अच्छा नेता हैं और उनके लिए अबतक के लिए सबसे बेस्ट प्रधानमंत्री लगे हैं. दीपक 2014 में भी जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब लोगों को चाट खिलाया था. इस बार 2019 में भी खिला रहे हैं.

gaya
चाट और गोलगप्पे खाने के लिए लगी कतार में लगे लोग

'2024 में भी मोदी बनेंगे पीएम'
दीपक कहते हैं कि 2024 भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. 2024 में भी वे लोगों को चाट और गोलगप्पे खिलाएंगे. उनका कहना है कि वे पैसे से छोटे हैं पर दिल से बड़े हैं. उन्हें बहुत खुशी होती है लोगों को मुफ्त में चाट खिलाकर.

gaya
ईटीवी भारत से बात करते दीपक कुमार

लगातार लोग मना रहे हैं खुशियां
बता दें कि मोदी की जीत पर शहर में कई जगह फ्री में चाय, चाट और फास्टफूड दिया गया. शपथ ग्रहण करने के बाद भी मोदी के दीवाने लोगों ने गया जिले में जगह-जगह पर जमकर खुशियां मनाई. कई चायवाले ने फ्री में चाय दिया. शपथग्रहण के बाद भी मोदी की दीवानगी कम होते नहीं दिख रही है.

गया: सच ही कहा गया है जब दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है तो इंसान अपना नफा-नुकसान भूल जाता है. यहां दीवानगी नायक या खिलाड़ी का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए है. नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी के बिग फैन दीपक कुमार ने गया शहर के जीबी रोड के फुटपाथ पर शाम तीन बजे से फ्री में सभी को चाट और गोलगप्पा खिलाया. फ्री में चाट खाने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

2014 में भी फ्री में खिलाया था गोलगप्पा
गोल्डेन चाट भंडार के दीपक बताते हैं नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उसी ख़ुशी में आठ हजार लोगों को चाट खिला रहे हैं. दीपक का कहना है कि उनके लिए मोदी सबसे अच्छा नेता हैं और उनके लिए अबतक के लिए सबसे बेस्ट प्रधानमंत्री लगे हैं. दीपक 2014 में भी जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब लोगों को चाट खिलाया था. इस बार 2019 में भी खिला रहे हैं.

gaya
चाट और गोलगप्पे खाने के लिए लगी कतार में लगे लोग

'2024 में भी मोदी बनेंगे पीएम'
दीपक कहते हैं कि 2024 भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. 2024 में भी वे लोगों को चाट और गोलगप्पे खिलाएंगे. उनका कहना है कि वे पैसे से छोटे हैं पर दिल से बड़े हैं. उन्हें बहुत खुशी होती है लोगों को मुफ्त में चाट खिलाकर.

gaya
ईटीवी भारत से बात करते दीपक कुमार

लगातार लोग मना रहे हैं खुशियां
बता दें कि मोदी की जीत पर शहर में कई जगह फ्री में चाय, चाट और फास्टफूड दिया गया. शपथ ग्रहण करने के बाद भी मोदी के दीवाने लोगों ने गया जिले में जगह-जगह पर जमकर खुशियां मनाई. कई चायवाले ने फ्री में चाय दिया. शपथग्रहण के बाद भी मोदी की दीवानगी कम होते नहीं दिख रही है.

Intro:लोकसभा चुनाव में बम्पर जीत हासिल कर दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर देशवासी अपने अपने अंदाज खुशी का इजहार कर रहे हैं। गया के फुटपाथ गोलगप्पा और चाट बेचनेवाला नरेंद्र मोदी को देश का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के खुशी में आठ हजार लोगों फ्री में चाट खिलाया।


Body:जब दीवानगी सर चढ़कर के बोलती है घटा और नुकसान कुछ नही दिखता है। दीवानगी नायक या खिलाड़ी का नही एक राजनेता का है। नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी के बिग फैन दीपक कुमार ने गया शहर के जीबी रोड के फुटपाथ पर शाम तीन बजे से फ्री में सभी को चाट खिला रहा है। फ्री के चाट खाने के लिए लोगो का काफी भीड़ लग गया है।

गोल्डेन चाट भंडार के दीपक बताते हैं नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं उसी ख़ुशी में आठ हजार लोगों को चाट खिला रहे हैं। मोदी सबसे अच्छा नेता हैं। मेरे जीवनकाल सबसे बेस्ट प्रधानमंत्री लगे हैं। 2014 में भी फ्री में चाट खिलाये थे 2019 में भी खिला रहे हैं। 2024 में भी खिलाएंगे। हमलोग पैसे से छोटे हैं पर दिल से बड़े है। मुझे बहुत खुशी हो रहा है मुफ्त में चाट खिलाना।

मोदी के जीत पर शहर में कई जगह फ्री में चाय ,चाट और फास्टफूड दिया गया। शपथ ग्रहण करने के बाद भी मोदी के दीवाने लोगो ने गया जिला के जगह जगह पर चायवाले ने फ्री में चाय दिया। मोदी की दीवानगी कम होते नही दिख रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.