गया: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी दल अपने कार्यक्रम के तहत जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी सिलिसिले में आम आदमी पार्टी ने गया में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इसमें आप के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू मंगलवार को गया पहुंचे.
पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण अभियान पूरे देश में चल रहा है. इसी के तहत हम बिहार दौरे पर हैं, ताकि भारी संख्या में लोग पार्टी में जुड़ सकें. साथ ही शिक्षित बिहार- स्वस्थ बिहार की कल्पना को इस पार्टी से जुड़ कर सकार कर सकें.
दिल्ली की जनता ने किया विश्वास
शत्रुघ्न साहू ने दिल्ली के चुनाव के मद्देनजर दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल पर विश्वास जताकर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है. दिल्ली की जनता ने हम पर विश्वास किया, तो वहां के स्कूल और सरकारी अस्पताल की दशा सुधर गई, जिसको लोगों ने असंभव मान लिया था. उन्होंने कहा कि अगर यहां की जनता भी आम आदमी पार्टी पर विश्वास करेगी, तो उसी तरह की सुविधाएं मिलने लगेगी.
ये भी पढ़ें:बोले पप्पू यादव- नीतीश कुमार ने शिक्षकों को हमेशा दिया धोखा, उनके भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़
'पीके एक चाणक्य हैं'
प्रशांत किशोर के बारे में प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि पीके एक चाणक्य हैं, जो बीजेपी के चाणक्य अमित शाह से भी बड़े चाणक्य हैं. मोदी जी को प्रशांत किशोर ने खड़ा किया है, यह पूरा देश जानता है. उन्होंने कहा कि मुझे तो तरस आता है. पीके नीतीश कुमार को इस्तीफा देने गए थे. उन्होंने नहीं लिया था और बाद में पार्टी से निष्कासित कर दिया. अब बिहार से नीतीश कुमार का जाना तय हो गया है. बता दें आप बिहार में विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.