गया: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बोधगया प्रखण्ड के एक गांव में एक ही परिवार के 25 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी लोगों को आईसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों पहले ही इस परिवार के कई सदस्य लोहरदगा से वापस लौटे थे. इस गांव में सत्ताइसा समारोह किया गया था. इस समारोह में कुछ रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. इनमें से कुछ सदस्यों की सेहत बिगड़ने पर उसकी जांच करवाई गई. जिसमें वो सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
कोरोना मरीज मिलने से गांव के लोग हैं डरे सहमे
बोधगया सीएचसी प्रभारी मनोज कुमार ने बताय कि स्वास्थ्य विभाग ने 30 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जिसमें से 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग इनके सैंपल को फिर से जांच के लिए पटना भेजेगा. इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद से गांव के लोग डरे-सहमे हुए हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.