गया: जिले में पुलिस ने एटीएम लूटपाट करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने 2 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शहर में कई जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है.
दरअसल गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गया कॉलेज के समीप बने पुलिस निरीक्षक कार्यालय रामपुर के सामने एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को काटकर अपराधियों ने 13 लाख 62 हजार रुपए उड़ा ले गए थे. घटना के बाद गया पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका खुलासा किया है.
क्या कहते हैं एसएसपी राजीव मिश्रा
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया इस घटना को अंजाम देने में 6 अपराधियों शामिल थे. वहीं, घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की वाहन और लूट की 27 हजार रुपये बरामद किया है. उन्होंने कहा कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
बता दें कि बीते जनवरी महीने में बोधगया थाना क्षेत्र के दो मुहान पर भी अज्ञात अपराधियों ने एटीएम को काटकर 26 लाख रुपए की चोरी की थी. उस घटना को भी इसी गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी कई राज्यों में लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है.