गया: बिहार के गया में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान 11 जुआरियों को लाखों के कैश के साथ गिरफ्तार (11 gamblers arrested with huge cash in Gaya) किया गया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है. एसएसपी को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: भीड़ के चुंगल में फंसी चोर की जान, पुलिस नहीं पहुंचती तो हो जाती मॉब लिंचिग, देंखे VIDEO
एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी: एसएसपी हरप्रीत कौर (SSP Harpreet Kaur) को पैमाने पर जुआबाजी होने की सूचना मिल थी. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोतवाली कुमार कौशलेंद्र अकेला एवं सिविल लाइंस थाना के थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के के साथ टीम का गठन किया गया. टीम ने संयुक्त रूप से कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा गली स्थित निवासी दीपक कुमार बरनवाल के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.
लाखों रुपये कैश बरामद: इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि नगर पुलिस उपाधीक्षक पारसनाथ साहू के नेतृत्व में कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस टीम ने जुआ खेलने के दौरान उक्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 11 लोगों को पकड़ा गया है. इन सभी के पास से ताश के पत्ते, 10 पीस मोबाइल सहित 1 लाख 71 हजार 2 सौ रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है.