मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद (Dispute With Neighbors in Motihari) ने खूनी रूप ले लिया. दोनो तरफ से जम कर रोड़ेबाजी हुई और लाठियां चली. जिसमें जख्मी होने की वजह से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना बंजरिया थाना के सिंघिया सागर गांव की है.
पढ़ें-Land Dispute In Motihari: जमीन विवाद को लेकर दो पाटी दारों के बीच खूनी झड़प, 4 लोग गिरफ्तार
पड़ोसी के आंगने में झांकने पर बवाल: मिली जानकारी के अनुसार रामरती देवी और हरिशंकर साह का घर एक दूसरे से सटा हुआ है. हरिशंकर साह का दो मंजिला मकान है और उसका बेटा विनय छत पर चढ़ा हुआ था. वह रामरती देवी के आंगन के तरफ झांक रहा था. इसकी शिकायत उसकी बहू निशा देवी ने अपने सास से की. तो इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच पहले गाली गलौज हुआ, जो देखते हीं देखते हिंसक हो गया. दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. इसी बीच किसी ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से किशन नाम का युवक वहीं गिर गया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पांच लोग गिरफ्तार: इसी बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक किशन ठेला चला कर घर खर्च चलाता था. बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सिधिंया सागर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पांच लोगो को हिरासत में लिया गया है.
"सिधिंया सागर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पांच लोगो को हिरासत में लिया गया है."-संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, बंजरिया