मोतिहारी: जिले में बिहार नवयुवक सेना लॉकडाउन के कारण रोजगार छीन जाने के बाद लौटे बेरोजगार प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगी. इसके लिए बिहार नवयुवक सेना के कार्यकर्त्ता गांव-गांव में जायेंगे और बेरोजगार मजदूरों की सूची बनाकर उनके लायक रोजगार की व्यवस्था करेंगे.
मजदूर रुची के अनुसार काम की होगी व्यवस्था
वहीं, इस बात की जानकारी देते हुए बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने बताया कि छोटे-छोटे कार्यों से बेरोजगार मजदूरों के आमदनी की व्यवस्था की जाएगी. कागज का थैला, लकड़ी का फर्नीचर बनाने समेत कई तरह के रोजगार सृजन करने वाले कार्य शुरु किए जायेंगे. जो मजदूर जिस काम में रूची दिखायेगा, उसके लिए वैसे हीं काम की व्यवस्था की जाएगी.
जिले के हजारो प्रवासी मजदूर लौटे हैं घर
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर घोषित लॉकडाउन के कारण जिले के हजारों प्रवासी मजदूरों के रोजी-रोजगार छीन गए है और वे वापस अपने घर लौट आए हैं. जिनमें से बहुत से मजदूर बेरोजगार बैठे हैं. वैसे मजदूरों को रोजगार देने की पहल बिहार नवयुवक सेना ने शुरू की है.