ETV Bharat / state

Motihari Crime : वाइल्ड लाइफ दिल्ली की टीम ने मोतिहारी में की छापेमारी, कई प्रतिबंधित वन्य जीवों के अवशेष बरामद - जड़ी बूटी की आड़ में मृत जानवरों की तस्करी

रक्सौल में जड़ी बूटी की आड़ में दुर्लभ वन्य जीवों के अवशेषों की बिक्री का वाइल्ड लाइफ दिल्ली की टीम ने भंडाफोड़ किया है. मास्टर साहब जड़ी बूटी की दुकान में वन विभाग के सहयोग से हुई छापेमारी में कई प्रतिबंधित वन्य जीवों के अवशेष बरामद हुए हैं. टीम ने तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 9:43 PM IST

मोतिहारी : बिहार के रक्सौल में वन्य जीवों के अवशेषों की खरीद बिक्री का भांडाफोड़ हुआ है. वाइल्ड लाइफ दिल्ली की टीम ने पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में जड़ी बूटी की आड़ में दुर्लभ वन्य जीवों के अवशेषों की बिक्री का खुलासा किया है. रक्सौल के मिर्चा पट्टी स्थित मास्टर साहब जड़ी बूटी की दुकान में वाइल्ड लाइफ दिल्ली और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी में दुकान से कई जंगली जानवरों के खाल, नाखून, सींग और हड्डियां समेत प्रतिबंधित जानवरों के कई अंग बरामद हुए हैं.

जानवरों के बरामद अवशेष
जानवरों के बरामद अवशेष

ये भी पढ़ें- Tiger skin Smugglers Arrested : कोंडागांव में बाघ की खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की टाइगर स्किन बरामद

जड़ी बूटी की आड़ में मृत जानवरों की तस्करी : छापेमारी के दौरान पिता पुत्र समेत तीन जड़ी बूटी दुकानदार गिरफ्तार किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी तेंदुआ की खाल और हाथी के दांत के साथ हुई थी. गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल के मास्टर साहब जड़ी बूटी दुकान से इन्हें खरीदा है. उसके बाद वाइल्ड लाइफ दिल्ली की टीम मोतिहारी आई ओर वन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर सारी बातों की जानकारी दी.

बाघ के नकली नाखून
बाघ के नकली नाखून

ग्राहक बनकर पहुंचे वनकर्मी ने मारा छापा : वन विभाग की टीम के साथ वाइल्ड लाइफ दिल्ली की टीम रक्सौल पहुंची और एक कर्मी ग्राहक बनकर दुकान पर गया. जहां उसने कुछ पूजा सामग्री के साथ प्रतिबंधित जानवरों के अंग खरीदने की बात की. सभी सामान निकल जाने के बाद ग्राहक बने अधिकारी ने अपने टीम के अन्य सदस्यों को इशारा किया और उसके बाद दुकान में छापेमारी शुरु हो गई.

दिल्ली वाइल्ड लाइफ की टीम ने की रेड : छापेमारी के दौरान मास्टर साहब जड़ी बूटी दुकान का मालिक प्रतिबंधित जानवरों का अवशेष लेकर फरार हो गया. उसके बाद टीम ने अन्य जड़ी बूटी के दुकानों में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में विवेकानंद सिंहा उनका पुत्र प्रयाग रंजन और भूलन साह शामिल है. छापेमारी के दौरान बाघ के खाल का टुकड़ा, बाघ का नकली नाखून, हिरण के खाल का टुकड़ा, शाही का कांटा, बज्र कीट, बारहसिंग्गा के सींग का टुकड़ा, सांडा की खाल, जंगली बिल्ली का पित्त, सियार की खाल हिरण का रस्सीनुमा खाल, कस्तूरी, प्रतिबंधित शंख और मोती सीप समेत कई सामान बरामद हुए.

जानवरों के बरामद अवशेष
जानवरों के बरामद अवशेष

जानवरों की खाल बरामद : बरामद सामानों का वन विभाग सत्यापन कर रही है. मोतिहारी वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि ''यहां वाइल्ड एनीमल के अवैध कारोबार और उसके अवशेषों के बिक्री की जानकारी वाइल्ड लाइफ विभाग दिल्ली को जानकारी मिली थी. दिल्ली के आसपास तेंदुआ के खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ था. जिसने बताया कि रक्सौल की एक दुकान से खरीदा है. उसके बाद वाइल्ड लाइफ की टीम यहां आई और जांच पड़ताल की. तो मामला सत्य पाया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.