पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के 41 पैक्स के खाली पड़े पदों पर सुबह से मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हो उसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बैलेट पेपर से हो रहे पैक्स चुनाव में कुल 208 मतदान केंद्रों पर मतदान हुए हैं.
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले में पैक्स चुनाव को लेकर स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है. कहीं से भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई.शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें- बड़हरा प्रखंड के तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
11 पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन
बता दें कि जिले के 13 प्रखंडों में 41 पैक्स के खाली पड़े पदों पर मतदान हुआ है. जिस चुनाव में कुल 85 हजार 807 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं जिले के 11 पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया पहले ही संपन्न हो चुकी है.