मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जमकर मारपीट हो गई. क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलकर घूम रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रवासी मजदूरों को रोका. लेकिन जब प्रवासी मजदूर नहीं माने तो मामला बिगड़ गया और जिसे जो मिला, उसे लेकर आपस में भिड़ गए.
खूब चले ईंट-पत्थर और लाठी-फट्ठे
बताया जाता है कि जिले के ढ़ाका प्रखंड स्थित सिसवा मंगल गांव के विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को रखा गया है. लेकिन क्वॉरेंटाइन किए गए लोग विद्यालय से निकलकर घूम रहे थे. बाहर घूम रहे मजदूरों को ग्रामीणों ने रोका तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद बात बढ़ते-बढ़ते मामला हिंसक हो गया. फिर दोनों पक्ष आपस में ही भिड़ गए और लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलाने लगे. जिस घटना में दो प्रवासी मजदूरों का सिर फट गया.
जान बचाकर भागे सेंटर पर तैनात अधिकारी
आपस में हिंसक झड़प कर रहे प्रवासी मजदूर और ग्रामीणों को देखकर सेंटर पर तैनात अधिकारी के साथ कर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. साथ ही सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए गए कुछ प्रवासी मजदूर भी अपनी जान बचाने के लिए क्वॉरेंटाईन सेंटर से भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया.