मोतिहारी: जिले के चकिया थाना क्षेत्र स्थित बलोचक और पैठानिया गांव के लोगों ने चुलाई शराब के भट्ठी को तोड़कर आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के गुस्से को दखते हुए इस दौरान वहां मौजूद कारोबारी फरार हो गए. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
नदी किनारे बनी थी शराब की भट्ठी
मिली जानकारी के अनुसार बलोचक और पैठानिया गांव के लगभग सैकड़ो की संख्या में महिलाओं के साथ ग्रामीण गांव के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पहुंचे. जहां चुलाई शराब बनाने की भट्ठी संचालित की जा रही थी. वहां पहुंचकर ग्रामीणों ने चुलाई शराब बनाने वाले सामानो को तोड़कर आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने नदी के दूसरी तरफ मधुबन थाना में पहुंचकर चुलाई शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया.
ग्रामीणों ने पुलिस को कई बार दी थी सूचना
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने नदी किनारे शराब कारोबारियों की ओर से चलाए जा रहे अवैध शराब भट्ठी के बारे में कई बार पुलिस को सूचना दी थी. लेकिन पुलिस ने इन शराब के कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. तो बलोचक और पैठनियां गांव की महिलाएं खुद आगे आई और ग्रामीणों से मिलकर शराब के भट्ठी को ध्वस्त कर दिया.