मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले के लोग इन दिनों बाढ़ से परेशान हो गए हैं. बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने स्थानीय राजद विधायक शशि भूषण सिंह (RJD MLA Shashi Bhushan Singh) को घेरकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित भीड़ के आगे विधायक के गार्डस भी विवश दिख रहे थे.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 8 की मौत
नाव परिचालन की मांग को लेकर हंगामा
मामला सुगौली प्रखंड स्थित सुकुल पाकड़ पंचायत के चिलझपटी गांव (Chiljhapati Village In Motihari) के समीप का है. सुगौली प्रखंड के बाढ़ से परेशान ग्रामीणों ने नाव परिचालन की मांग को लेकर सुगौली-रक्सौल मुख्य पथ को जाम कर दिया. वे जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
इसी बीच बाढ़ की त्रासदी का जायजा लेकर रामगढ़वा से लौट रहे सुगौली के राजद विधायक शशि भूषण सिंह जाम स्थल के पास पहुंचे. उन्हें देखते ही ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने विधायक को घेर लिया और उनकी कार को बढ़ने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: Flood in Muzaffarpur : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन
स्थानीय पुलिस के मदद से सुरक्षित निकले विधायक
ग्रामीणों के आक्रोश को देख विधायक गाड़ी से नीचे नहीं उतरे. लेकिन ग्रामीण उन्हें वहीं रोककर हंगामा करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों के आगे विवश हो चुके अंगरक्षकों ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से विधायक को सुरक्षित निकाला.
बाढ़ में घिरा चिलझपटी गांव
बता दें कि सुगौली प्रखंड में सिकरहना और उसकी सहायक पहाड़ी नदियों का तांडव जारी है. प्रखंड क्षेत्र के कई गांव और सुगौली नगर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. प्रखंड क्षेत्र का चिलझपटी गांव की ओर से सिकरहना नदी की धारा मुड़ गई है. जिसके कारण चिलझपटी गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है. गांव टापू में तब्दील हो गया है. जबकि गांव में आने-जाने का कोई साधन नहीं है.