मोतिहारी: केसरिया थाना क्षेत्र में हत्या करने की नियत से आए 3 युवकों में से एक को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि अन्य दो फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
बताया जाता है कि केसरिया थाना के राजपुर मस्जिद के पास स्थित गद्दी पर 3 युवक हथियार के साथ पहुंचे थे. तीनों किसी अपराध की योजना बना रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने तीनों को घेरकर पकड़ने की कोशिश की तो 2 युवक भाग गए. वहीं, एक को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ लिया. बदमाश को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
एक व्यक्ति की हत्या करने आए थे बदमाश
ग्रामीणों की सूचना पर राजपुर गांव पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपनी कस्टडी में ले लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजपुर बाजार के रहने वाले कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है. उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ गद्दी पर लालबाबू चिकरा की हत्या करने आया था. वहीं, पुलिस कृष्णा ठाकुर से उसके फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.