मोतिहारी: सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं परिजन दोषी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतका के परिजनों के हंगामे को देखकर सदर अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की इस गांव के प्रमोद बैठा की तारीफ, जानें वजह
जच्चा की मौत, बच्चा है स्वस्थ
जानकारी के अनुसार मुफसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट के रहने वाले आमोद सहनी की पत्नी सविता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर, नर्स और आशा कार्यकर्ता द्वारा जांच कर सब कुछ ठीक होने की बात बतायी गई. प्रसव पीड़ा बढ़ने पर भी चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों ने इलाज में लापरवाही की. जिस कारण प्रसव के बाद मरीज सविता देवी की मौत हो गई. वहीं नवजात बच्चा स्वस्थ है.
परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण सविता देवी की मौत हुई है. अगर डॉक्टर द्वारा समय से सही इलाज किया जाता, तो मरीज की जान बच जाती. परिजनों के अनुसार प्रसव के बाद ज्यादा रक्तस्राव के कारण सविता की मौत हुई है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची और हंगामा को शांत कराया. इधर अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है.