ETV Bharat / state

मोतिहारी: खेतों में टूटकर गिरा था बिजली की तार, चपेट में आने से महिला और किशोर की मौत

मोतिहारी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली की करंट की चपेट में आने से एक महिला और एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

author img

By

Published : May 29, 2021, 9:44 PM IST

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

मोतिहारी: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली की करंट से एक वृद्ध महिला और एक किशोर की मौत हो गई है. पहली घटना केसरिया थाना क्षेत्र की तो दूसरी फेनहारा थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में चक्रवाती तूफान यास का असर, 2 दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

बताया जाता है कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पुरानी कोठी में खेत में सब्जी तोड़ने गई वृद्ध उमरावती देवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिस कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दरअसल, यास तूफान के कारण बिजली का तार टूटकर खेत में गिरा हुआ था. जिसमें विद्युत प्रभावित हो रहा था. सब्जी तोड़ने के दौरान उसका पैर बिजली के तार पर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में यास का असर: तेज तूफानी हवाओं के साथ रुक रुक कर हो रही है बारिश

वहीं दूसरी घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरबाड़ा गांव में घटी है. गांव का किशोर मोहन कुमार अपने दोस्तों के साथ खेतों की ओर गया था. उसी दौरान शौच करने वह उस तरफ चला गया. जिस तरफ खेत में बिलजी का नंगा तार था. जिसमें वह उलझ गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मोत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक मोहन के परिजन के अनुसार खेतों में नुकसान करने वाले जानवरों को भगाने के लिए ग्रामीण बिजली प्रवाहित नंगा तार लगा देते हैं. जिसके चपेट में मोहन आ गया. जबकि खेत मालिक इससे इंकार कर रहे हैं. पुलिस ने मृत मोहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मोतिहारी: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली की करंट से एक वृद्ध महिला और एक किशोर की मौत हो गई है. पहली घटना केसरिया थाना क्षेत्र की तो दूसरी फेनहारा थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में चक्रवाती तूफान यास का असर, 2 दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

बताया जाता है कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पुरानी कोठी में खेत में सब्जी तोड़ने गई वृद्ध उमरावती देवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिस कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दरअसल, यास तूफान के कारण बिजली का तार टूटकर खेत में गिरा हुआ था. जिसमें विद्युत प्रभावित हो रहा था. सब्जी तोड़ने के दौरान उसका पैर बिजली के तार पर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में यास का असर: तेज तूफानी हवाओं के साथ रुक रुक कर हो रही है बारिश

वहीं दूसरी घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरबाड़ा गांव में घटी है. गांव का किशोर मोहन कुमार अपने दोस्तों के साथ खेतों की ओर गया था. उसी दौरान शौच करने वह उस तरफ चला गया. जिस तरफ खेत में बिलजी का नंगा तार था. जिसमें वह उलझ गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मोत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक मोहन के परिजन के अनुसार खेतों में नुकसान करने वाले जानवरों को भगाने के लिए ग्रामीण बिजली प्रवाहित नंगा तार लगा देते हैं. जिसके चपेट में मोहन आ गया. जबकि खेत मालिक इससे इंकार कर रहे हैं. पुलिस ने मृत मोहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.