ETV Bharat / state

Motihari hooch tragedy: दो लाइनर गिरफ्तार, जहरीली शराब आपूर्ति और वितरण में थी अहम भूमिका - Two liners supplying poisonous liquor arrested

मोतिहारी में जहरीली शराब शराबकांड मामले में पुलिस ने दो लाइनरों को गिरफ्तार (Two liner arrested in Motihari hooch tragedy) किया है. गिरफ्तार लाइनरों ने ही जहरीली शराब के आपूर्ति और वितरण में अहम भूमिका निभाई थी. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:30 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हुए जहरीली शराबकांड में पुलिस ने दो लाइनरों को गिरफ्तार किया (Two liner arrested for supplying poisonous liquor ) है. इन दोनों ने जहरीली शराब की आपूर्ति और वितरण में लाइनर की भूमिका निभाई थी. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. गिरफ्तार दोनों तस्करों में कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ गांव के रहने वाले अजय यादव और ललन यादव शामिल हैं.

ये भी पढे़ंः Motihari Hooch Tragady: मोतिहारी जहरीली शराब कांड का सप्लायर गिरफ्तार, भाग रहा था नेपाल

गिरफ्तार आरोपी जहरीली शराब आपूर्ति में थे लाइनर: जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों हुई संदिग्ध मौत के मामले में लगातार आसूचना संकलन और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जहरीले पदार्थ की आपूर्ति करने में लाइनर की भूमिका निभाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी भूमिका तुरकौलिया समेत अन्य थाना क्षेत्रों में हुए संदिग्ध मौत के मामले में पाई गई है. गौरतलब हो कि 14 अप्रैल को बाप-बेटा सहित समेत 8 लोगों की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया था. इस मौत का कारण जिला प्रशासन ने डायरिया बताया था.

मौत का आंकड़ा बढ़ने पर पुलिस ने माना, जहरीली शराब से हुई मौतः वहीं जब मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने लगा और कुछ बीमार लोगों ने यह बताया कि उनलोगों ने शराब पी थी. इसलिए हालत खराब हुई. तब कहीं जहरीली शराब का मामला सामने आया और प्रशासन ने भी यह बात मानी की जहरीली शराब पीने से ही लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा. अब तक 47 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो जाने की जानकारी मिली है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन सिर्फ 31 लोगों के मौत की पुष्टि कर रह रहा है. साथ ही 10 लोगों के पोस्टमार्टम की बात कही है.

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हुए जहरीली शराबकांड में पुलिस ने दो लाइनरों को गिरफ्तार किया (Two liner arrested for supplying poisonous liquor ) है. इन दोनों ने जहरीली शराब की आपूर्ति और वितरण में लाइनर की भूमिका निभाई थी. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. गिरफ्तार दोनों तस्करों में कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ गांव के रहने वाले अजय यादव और ललन यादव शामिल हैं.

ये भी पढे़ंः Motihari Hooch Tragady: मोतिहारी जहरीली शराब कांड का सप्लायर गिरफ्तार, भाग रहा था नेपाल

गिरफ्तार आरोपी जहरीली शराब आपूर्ति में थे लाइनर: जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों हुई संदिग्ध मौत के मामले में लगातार आसूचना संकलन और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जहरीले पदार्थ की आपूर्ति करने में लाइनर की भूमिका निभाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी भूमिका तुरकौलिया समेत अन्य थाना क्षेत्रों में हुए संदिग्ध मौत के मामले में पाई गई है. गौरतलब हो कि 14 अप्रैल को बाप-बेटा सहित समेत 8 लोगों की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया था. इस मौत का कारण जिला प्रशासन ने डायरिया बताया था.

मौत का आंकड़ा बढ़ने पर पुलिस ने माना, जहरीली शराब से हुई मौतः वहीं जब मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने लगा और कुछ बीमार लोगों ने यह बताया कि उनलोगों ने शराब पी थी. इसलिए हालत खराब हुई. तब कहीं जहरीली शराब का मामला सामने आया और प्रशासन ने भी यह बात मानी की जहरीली शराब पीने से ही लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा. अब तक 47 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो जाने की जानकारी मिली है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन सिर्फ 31 लोगों के मौत की पुष्टि कर रह रहा है. साथ ही 10 लोगों के पोस्टमार्टम की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.