मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में विद्युत स्पर्शाघात से दादी और पोती की मौत (Two Died In Motihari) हो गई है. गुरुवार देर रात यह हादसा हुआ. दादी और पोती पर कमरे में बेड के बगल में चल रहा स्टैंड पंखा तार समेत गिर गया. जिसकी चपेट में आने से दोनों बुरी तरीके से झुलस गई. सोए अवस्था में ही दोनों की मौत हो गई. घटना सिसहनी पंचायत के चकाई टोला की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी: घर में लगी आग तो दिव्यांग पति को बाहर नहीं निकाल पाई पत्नी, दोनों की जलकर मौत
पोती को सुलाने गयी थी दादी : मृतकाओं की शिनाख्त 55 वर्षीया फुलमती देवी और 4 वर्षीया दीपा कुमारी के रूप में हुई है. दोनों शवों को कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि चकाई टोला के रहने वाले जय नारायण मुखिया की पत्नी फूलमती देवी अपनी पोती दीपा कुमारी को बीती रात सुलाने के लिए घर के बाहरी कमरे में बने दुकान में लेकर गई थी. जहां पर यह हादसा हो गया.
करंट लगने से हुई दोनों की मौत : दरअसल, बेड के बगल में स्टैंड पंखा रखा हुआ था, जिसका तार जर्जर था. बारिश का मौसम होने के कारण उसमें करंट प्रवाहित होने लगा था. सोए हुए अवस्था में शरीर के पंखा के स्पर्श में आने से घटना घटने की बात बतायी जा रही है. जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं हो सकी. रात लगभग 10 बजे बगल की एक औरत दुकान खुले रहने के कारण आवाज देती हुई पहुंची, तो उसने दादी और पोती को मृत पाया. उसके बाद वह शोर मचाते हुए अपने घर की भागी और घटना की जानकारी दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा होने लगे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रात में ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शट डाउन कराकर शव को कब्जे में लेकर थाना पर ले आई. फिर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.