ETV Bharat / state

पू.चंपारण: जिले के मोतिहारी में दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन संपन्न - विश्व शांति के लिए किया गया हवन

स्वामी चतुरानंद महाराज ने कहा कि विश्व शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म है. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान समय में दुनिया बारुद के ढ़ेर पर बैठी हुई है. लोगों में वैमन्यस्ता की भावना बढ़ती जा रही है, जिससे बचने का एकमात्र उपाय अध्यात्म है

दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन संपन्न
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:18 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 6:42 AM IST

पू.चंपारण: जिले के मोतिहारी में चकिया प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन संपन्न हो गया. इस अवसर पर बिहार के कई जिलों सें आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान सत्संग स्थल पर आध्यात्मिक भजन, सद्गुरु पाठ का प्रवचन हुआ. जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे.

प्रवचन करते संत
प्रवचन करते संत

विश्व शांति के लिए किया गया हवन
संत समागम का प्रवचन दो सत्रों में आयोजित हुआ. इस अवसर पर प्रवचन कर रहे संतों ने श्रद्धालुओं को जीवन के मूल्यों के बारे में बताया. प्रवचन सत्र में काफी संख्या में तीज व्रती महिलाओं ने भी भाग लिया. वहीं, सत्संग की समाप्ति के बाद विश्व शांति के लिए सत्संग स्थल में हवन भी किया गया.

प्रवचन में उमड़ी महिलाओं की भीड़
प्रवचन में उमड़ी महिलाओं की भीड़

'शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म'
सत्संग प्रवचन के दौरान स्वामी चतुरानंद महाराज ने कहा कि विश्व शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म है. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान समय में दुनिया बारुद के ढ़ेर पर बैठी हुई है. लोगों में वैमन्यस्ता की भावना बढ़ती जा रही है, जिससे बचने का एकमात्र उपाय अध्यात्म है. सत्संग में सीवान, छपरा, खगड़िया, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिला से भक्त आये हुए थे.

मोतिहारी में दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन संपन्न

पू.चंपारण: जिले के मोतिहारी में चकिया प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन संपन्न हो गया. इस अवसर पर बिहार के कई जिलों सें आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान सत्संग स्थल पर आध्यात्मिक भजन, सद्गुरु पाठ का प्रवचन हुआ. जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे.

प्रवचन करते संत
प्रवचन करते संत

विश्व शांति के लिए किया गया हवन
संत समागम का प्रवचन दो सत्रों में आयोजित हुआ. इस अवसर पर प्रवचन कर रहे संतों ने श्रद्धालुओं को जीवन के मूल्यों के बारे में बताया. प्रवचन सत्र में काफी संख्या में तीज व्रती महिलाओं ने भी भाग लिया. वहीं, सत्संग की समाप्ति के बाद विश्व शांति के लिए सत्संग स्थल में हवन भी किया गया.

प्रवचन में उमड़ी महिलाओं की भीड़
प्रवचन में उमड़ी महिलाओं की भीड़

'शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म'
सत्संग प्रवचन के दौरान स्वामी चतुरानंद महाराज ने कहा कि विश्व शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म है. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान समय में दुनिया बारुद के ढ़ेर पर बैठी हुई है. लोगों में वैमन्यस्ता की भावना बढ़ती जा रही है, जिससे बचने का एकमात्र उपाय अध्यात्म है. सत्संग में सीवान, छपरा, खगड़िया, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिला से भक्त आये हुए थे.

मोतिहारी में दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन संपन्न
Intro:मोतिहारी।तीज के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के चकिया स्थित मधुरापुर के संतमत सत्संग आश्रम में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन मंगलवार को सम्पन्न हो गया।जिसमें बिहार के कई जिले सें संतमत सत्संग आश्रम से जुड़े श्रद्धालु आए थे।साथ हीं कई संत भी इसमें शामिल हुए थे।


Body:संत समागम के दौरान दो सत्रों में हुए प्रवचन में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया और संतों के अमृतवाणी को सुना।प्रवचन के माध्यम से संतों ने श्रद्धालुओं को जीवन के मूल्यों के बारे में बताया।प्रवचन सत्र में काफी संख्या में स्त्रियां भी मौजूद थी।जो तीज पर्व करने के बाद प्रवचन सुनने के लिए आई हुई थी।सत्संग की समाप्ति पर विश्व शांति के लिए सत्संग स्थल में हीं हवन भी किया गया।


Conclusion:संतमत सत्संग को सम्बोधित कर रहे स्वामी चतुरानंद महाराज ने कहा कि विश्व शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म है।उन्होने कहा कि वर्त्तमान समय में दुनिया बारुद के ढ़ेर पर बैठी है और लोगों में वैमन्यस्ता बढ़ती जा रही है।जिससे बचने का अध्यात्म का रास्ता हीं एक मात्र उपाय है।उन्होने संतों के सहयोग से दुनिया में शांति लाने की बात कही।सत्संग में सीवान,छपरा,खगड़िया,सीतामढ़ी, शिवहर,मुजफ्फरपुर समेत कई जिला से श्रद्धालु भक्त आये थे।सत्संग में विश्व शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया गया।

बाईट....स्वामी चतुरानंद जी महाराज
Last Updated : Sep 4, 2019, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.