मोतिहारी: जिले में बुधवार को पुलिस ने शटरकटवा चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है. पचपकड़ी थाना पुलिस ने नियमित वाहन जांच के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटनास्थल से गिरोह के दो अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. गिरोह के सदस्य चिरैया बाजार स्थित एक मोटर पार्ट्स दुकान का शटर काटकर चोरी करने के बाद ऑटो से शिवहर जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
'दिल्ली-मुंबई में भी काटी है शटर'
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश दिल्ली और मुम्बई के कई दुकानों में भी शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही गिरफ्तार बदमाश पहले शटर काटकर चोरी करने के आरोप में जेल जा चुके हैं. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आशा है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
'चोरों को भेजा गया जेल'
साथ ही उन्होंने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों के पास से शटर काटने के औजार, चोरी के अन्य सामान और नगद रुपये भी बरामद किए गए हैं. वहीं, गिरफ्तार चोरों की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र निवासी राकेश राम, वसी अख्तर और सोनू कुमार के रूप में की गई है. बता दें कि तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.