मोतिहारी: पूर्वी चंपारण राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ट का जिलास्तरीय महासम्मेलन बनकट स्थित एक विद्यालय में आयोजित हुआ. जिसमें राजद किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. जिलास्तरीय महासम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महासम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने आगामी 23 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव को सफल बनाने का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें...परिवार के 3 लोगों की हत्या मामले में देने वाला था गवाही, पेशी से 2 दिन पहले हत्या
किसानों के मुद्दे पर सड़क से सदन तक होगी लड़ाई
महासम्मेलन में उपस्थित किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि दोनों सरकारें किसानों की स्थिति में सुधार करते हुए उनके आमदनी को दो गुणा करें. अन्यथा राजद किसानों के मुद्दा को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आगामी 23 मार्च को राजद बिहार में बढ़ते अपराध, देश में बढ़ती महंगाई और किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी. उसके बाद भी अगर सरकार की नींद नहीं टूटी, तो किसानों के मुद्दे पर राजद का चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा.
ये भी पढ़ें...बिहार में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, 126 नए मरीज मिले, 2 की मौत
विधानसभा घेराव को सफल बनाने का लिया संकल्प
महासम्मेलन में उपस्थित राजद नेताओं ने ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के साथ विधानसभा घेराव के लिए पटना पहुंचने की अपील कार्यकर्ताओं से की. साथ ही वर्तमान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के बारे में आमलोगों को बताने की नसीहत राजद कार्यकर्ताओं को दी गई. जिलास्तरीय महासम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव को सफल बनाने का संकल्प लिया.