मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित राजपुर हाई स्कूल के समीप ईख लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत (Teenager dies in road accident in Motihari) हो गई. मृत किशोर की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर वृत्ति टोला के रहने वाले 15 वर्षीय भोलू कुमार राम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के ठिकानों पर निगरानी का छापा
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चकिया-केसरिया मार्ग को घंटों जाम (Chakia Kesaria Road) रखा. इसकी जानकारी मिलने पर केसरिया पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इधर, स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड को देखते हुए भोलू जैकेट खरीदने केसरिया बाजार जा रहा था. इसी बीच राजकीय उच्च विद्यालय राजपुर के समीप तेज गति से जा रहे ईख लदे ट्रैक्टर ने भोलू की साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से भोलू कुमार साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं अविनाश प्रकाश, निगरानी विभाग की छापेमारी में हुए कई खुलासे
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP