ETV Bharat / state

सरकारी जॉब छोड़ बेटे को बनाया नैशनल चैंपियन, बेटियों के लिए खोला ताइक्वांडो क्लब - wrestler

मोतिहारी के सुधीर कुमार सिंह दंगल के महावीर सिंह(आमिर खान) के नक्शे कदम पर अपना जीवन जी रहे हैं. उन्होंने जिले के नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण में क्लब खोलकर अपने बच्चों को खुद के खर्चे पर समान खरीदकर ट्रेनिंग देना शुरु किया है.

क्लब में ट्रेनिंग लेते बच्चे
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 9:04 AM IST

मोतिहारी: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म दंगल 2016 में सुनहले पर्दे पर आई थी. जो उस साल की सुपर-डुपर हिट रही. इस मूवी में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था. जो अपनी दोनों बेटियों को उनकी इच्छा के विपरीत कुश्ती सिखाता और पहलवान बनाता है.

पिता ने छोड़ी नौकरी
मोतिहारी के सुधीर कुमार सिंह दंगल के महावीर सिंह(आमिर खान) के नक्शे कदम पर अपना जीवन जी रहे हैं. दरअसल अपने बच्चों में खेल के प्रति रुचि को देखकर उन्होंने पहले सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ी और फिर एक ताइक्वांडो क्लब की स्थापना की. इसमें वे अपने बच्चों के साथ-साथ शहर की अन्य बच्चियों को भी ताइक्वांडो सीखने का मौका देते हैं. सुधीर सिंह ने अपने बच्चों के लिए महावीर सिंह से भी दो कदम आगे बढ़कर काम किया है. उन्होंने अपने बच्चों के लिए अपना भविष्य कुर्बान कर दिया.

सुधीर कुमार का बयान

सुधीरसिंह का जीवन
दरअसल सुधीर कुमार सिंह सीआरपीएफ के जवान थे. उन्होंने खुद मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है. उन्हें तीन बेटी और एक बेटा है. वे सभी ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं. उनका दस वर्षीय पुत्र नेशनल चैम्पियन भी है. सुधीर कहते हैं कि नौकरी छोड़कर उन्हें सुकून है. उन्हें जरा भी पछतावा नहीं है.

किस तरह देखा भविष्य
वर्ष 2015 में सुधीर कुमार अपने बच्चों को एक ताइक्वांडो क्लब में ले गए. महज कुछ टिप्स देने के बाद उन्होंने बच्चों को माहिर खिलाड़ियों के बीच छोड़ दिया. लेकिन आशा के विपरीत पहले दिन ही उनके बच्चों के शरीर की फूर्ति और पैरों के किक को देखकर लोग हैरान हो गए. उन्होंने तत्काल अपने बच्चों को उस ताइक्वांडो क्लब में शामिल कर दिया. लेकिन उस ताइक्वांडो क्लब में होने वाली राजनीति और माहौल के मद्देनजर बाद में उन्होंने अपने बच्चों को वहां से हटा लिया.

किस तरह हुई क्लब की स्थापना
बच्चों की खेल में रुचि को देख सुधीर सिंह ने पहले अपनी नौकरी छोड़ी. उसके बाद एक ताइक्वांडो क्लब की स्थापना कर उसका रजिस्ट्रेशन कराया. जगह की खोज में वे एक मंदिर के पुजारी से मिले. उन्होंने अपनी बात रखी जिसके बाद मंदिर पुजारी ने मंदिर परिसर की खाली जमीन इस नेक काम के लिए दे दी.

खुद से देते हैं ट्रेनिंग
सुधीर सिंह ने जिले के नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण में क्लब खोलकर अपने बच्चों को खुद के खर्चे पर समान खरीदकर ट्रेनिंग देना शुरु किया. धीरे-धीरे इस क्लब के खुलने की जानकारी मिलने पर अन्य बच्चे जुड़ने लगे. फिलहाल इस क्लब में 80 बच्चे ताइक्वांडो सिखते हैं. कमाल की बात कि यहां मुफ्त में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जाती है. बच्चों की संख्या बढ़ने पर सुधीर ने अपने खर्च पर ही एक कोच को रखा. यही नहीं ताइक्वांडो से जुड़े सारे साजो-सामान को उन्होंने खुद अपने बूते पर खरीदा है.

मोतिहारी: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म दंगल 2016 में सुनहले पर्दे पर आई थी. जो उस साल की सुपर-डुपर हिट रही. इस मूवी में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था. जो अपनी दोनों बेटियों को उनकी इच्छा के विपरीत कुश्ती सिखाता और पहलवान बनाता है.

पिता ने छोड़ी नौकरी
मोतिहारी के सुधीर कुमार सिंह दंगल के महावीर सिंह(आमिर खान) के नक्शे कदम पर अपना जीवन जी रहे हैं. दरअसल अपने बच्चों में खेल के प्रति रुचि को देखकर उन्होंने पहले सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ी और फिर एक ताइक्वांडो क्लब की स्थापना की. इसमें वे अपने बच्चों के साथ-साथ शहर की अन्य बच्चियों को भी ताइक्वांडो सीखने का मौका देते हैं. सुधीर सिंह ने अपने बच्चों के लिए महावीर सिंह से भी दो कदम आगे बढ़कर काम किया है. उन्होंने अपने बच्चों के लिए अपना भविष्य कुर्बान कर दिया.

सुधीर कुमार का बयान

सुधीरसिंह का जीवन
दरअसल सुधीर कुमार सिंह सीआरपीएफ के जवान थे. उन्होंने खुद मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है. उन्हें तीन बेटी और एक बेटा है. वे सभी ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं. उनका दस वर्षीय पुत्र नेशनल चैम्पियन भी है. सुधीर कहते हैं कि नौकरी छोड़कर उन्हें सुकून है. उन्हें जरा भी पछतावा नहीं है.

किस तरह देखा भविष्य
वर्ष 2015 में सुधीर कुमार अपने बच्चों को एक ताइक्वांडो क्लब में ले गए. महज कुछ टिप्स देने के बाद उन्होंने बच्चों को माहिर खिलाड़ियों के बीच छोड़ दिया. लेकिन आशा के विपरीत पहले दिन ही उनके बच्चों के शरीर की फूर्ति और पैरों के किक को देखकर लोग हैरान हो गए. उन्होंने तत्काल अपने बच्चों को उस ताइक्वांडो क्लब में शामिल कर दिया. लेकिन उस ताइक्वांडो क्लब में होने वाली राजनीति और माहौल के मद्देनजर बाद में उन्होंने अपने बच्चों को वहां से हटा लिया.

किस तरह हुई क्लब की स्थापना
बच्चों की खेल में रुचि को देख सुधीर सिंह ने पहले अपनी नौकरी छोड़ी. उसके बाद एक ताइक्वांडो क्लब की स्थापना कर उसका रजिस्ट्रेशन कराया. जगह की खोज में वे एक मंदिर के पुजारी से मिले. उन्होंने अपनी बात रखी जिसके बाद मंदिर पुजारी ने मंदिर परिसर की खाली जमीन इस नेक काम के लिए दे दी.

खुद से देते हैं ट्रेनिंग
सुधीर सिंह ने जिले के नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण में क्लब खोलकर अपने बच्चों को खुद के खर्चे पर समान खरीदकर ट्रेनिंग देना शुरु किया. धीरे-धीरे इस क्लब के खुलने की जानकारी मिलने पर अन्य बच्चे जुड़ने लगे. फिलहाल इस क्लब में 80 बच्चे ताइक्वांडो सिखते हैं. कमाल की बात कि यहां मुफ्त में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जाती है. बच्चों की संख्या बढ़ने पर सुधीर ने अपने खर्च पर ही एक कोच को रखा. यही नहीं ताइक्वांडो से जुड़े सारे साजो-सामान को उन्होंने खुद अपने बूते पर खरीदा है.

Intro:मोतिहारी।फिल्म अभिनेता आमिर खान अभिनीत सुपरहीट फिल्म दंगल आई थी।जिसमें आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का रौल किया था।जो अपनी दोनो बेटियों को उनकी इच्छा के विपरित रेसलर बनाता है।लेकिन मोतिहारी के सुधीर कुमार सिंह अपने बच्चों के खेल के प्रति रुचि को देख पहले सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ी।फिर एक क्लब की स्थापना कर दी।जिसमें उनके बच्चों के साथ शहर की अन्य बच्चियां भी ताईकवांडो सिखती है।सुधीर सिंह ने अपने बच्चों के लिए महावीर सिंह से भी दो कदम आगे बढ़कर काम किया है।


Body:दरअसल,सुधीर कुमार सिंह सीआरपीएफ के जवान रहे हैं और खुद मार्शल आर्ट के खिलाड़ी है।सुधीर सिंह को दो बेटी और एक बेटा है और सभी ताईक्वांडो खिलाड़ी हैं।उनका दस बर्षीय पुत्र नेशनल चैम्पियन भी है।बर्ष 2015 में एक दिन सुधीर कुमार सिंह अपने बच्चों को एक ताईक्वाडों क्लब में ले गए और उन्हे कुछ टिप्स देने के बाद उनके बच्चे माहिर खिलाड़ियों के बीच छोड़ दिया।लेकिन आशा के विपरित पहले दिन हीं उनके बच्चों के शरीर की फूर्ति और पैरों के किक को देखकर लोग हैरान हो गए।उन्होने अपने बच्चों को उस ताईक्वांडो क्लब में शामिल कर दिया।लेकिन उस ताईक्वांडो क्लब की गंदी राजनीति और खराब माहौल की जानकारी मिलने के बाद अपने बच्चों की खेल के प्रति रुचि को देख सुधीर सिंह ने पहले अपनी नौकरी छोड़ी।उसके बाद एक ताईक्वांडो क्लब की स्थापना कर उसका रजिस्ट्रेशन कराया।फिर जगह की खोज में वे एक मंदिर के पुजारी से सारी बातें बताई।लिहाजा,मंदिर के पुजारी ने मंदिर के पीछे की खाली जमीन को क्लब खोलने के लिए दे दिया।


Conclusion:सुधीर सिंह ने नरसिंह बाबा मंदिर के पीछे उसी प्रांगण में क्लब खोलकर अपने बच्चों को खुद के खर्चे पर समान खरीदकर ट्रेनिंग देना शुरु किया।धीरे-धीरे इस क्लब के खुलने की जानकारी मिलने पर बच्चे इस क्लब से जुड़ने लगे।फिलहाल,इस क्लब में 80 बच्चे ताईक्वांडो सिखते हैं।जिन्हे मुफ्त में ताईक्वांडो की ट्रेनिंग दी जाती है।सुधीर सिंह ने बच्चों की संख्या बढ़ने पर एक कोच को अपने खर्च पर हीं रखा।यही नहीं ताईक्वांडो से जुड़े सारे साजो सामान को उन्होने खुद अपने पैसा से खरीदा है।जब उनका बच्चा नेशनल चैंपियन हो गया।तब उन्हे सुकून हुआ और अपने नौकरी छोड़ने पर उन्हे कोई पछतावा नहीं है।साथ हीं क्लब की स्थापना की उशकी सार्थकता पुरी हुई।
बाइट......सुधीर कुमार सिंह....संस्थापक
बाइट......पूजा कुमारी.....ताईक्वांडो ट्रेनी खिलाड़ी
बाइट......अदिति आर्या......ताईक्वांडो ट्रेनी खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.